Wednesday, May 25, 2016

नारायणबलि तथा नागबलि Narayanabali and Nagbali

नारायणबलि तथा नागबलि Narayanabali and Nagbali


क्यों कराते हैं नारायणबलि तथा नागबलि विधानWhy do Narayanbal and Nagbali method


यह दोनों मानव की अपूर्ण कामना पूर्ण करने के उद्देश्य से की जाती है ।
इसलिए यह दोनों ही   "काम्य"  विधियाँ कहलाती है ।
◑ सन्तान प्राप्ति के लिए
◑ प्रेतबाधा से होने वाली पीड़ा को दूर करने के लिए
◑ प्रेतशाप और मारण उच्चाटन तथा अन्य अभिचार कर्म के लिए
◑ परिवार में किसी सदस्य को असमय या अकाल अपमृत्यु (जलाघात, अपघात,आत्महत्या,और दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु) के कारण इहलोक छोड़ना पड़ा हो तो उससे होने वाली पीड़ा के परिहारार्थ हेतु ।

Related topics-

● जीवन समस्याओं से भरा हो, तो........अपनायें कुछ उपाय If life is full of problems, then adopt some solutions

● दुख का मूल कारण Root cause of misery

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...