Wednesday, May 25, 2016

हनुमान प्रश्नावली Hanuman Questionnaire

 आप कभी भी असमंजस्य की स्थिति में हो, आप किसी महत्वपूर्ण निष्कर्ष में पहुँचना चाहते हो परन्तु कुछ भी साफ नज़र न आ रहा हो, या किसी भी खास प्रश्न का उत्तर चाहते हो, या अपने अच्छे समय या किसी भी परेशानी का उपाय जानना हो तो यह दिव्य श्री हनुमान यंत्र आपको आपकी आस्था और श्रद्धा के अनुसार आपके प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर देगा।
               सबसे पहले अपना प्रश्न सोचे। इसके बाद यहां दिखाए गए यंत्र के चित्र में अंक 1 से 9 तक अंक दिए गए हैं। अब अपनी आंख बंद करके पूरे विश्वास और भक्ति के साथ प्रभुं हनुमानजी का ध्यान करें फिर अपनी उंगली किसी भी  अंक पर रखें।
आपकी समस्या का उत्तर नीचे लिखा है ।


हनुमान यंत्र

9 1 2 3 4 5 6 7 8 3 4 5 6 7 8 9 1 2 1 2 3 4 5 6 7 8 9 8 9 1 2 3 4 5 6 7 2 3 4 5 6 7 8 9 1 4 5 6 7 8 9 1 2 3 6 7 8 9 1 2 3 4 5 5 6 7 8 9 1 2 3 4 7 8 9 1 2 3 4 5 6




1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपना कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से करें। धैर्य बनाये रखे, आपका अच्छा समय आने वाला है, आपको शीघ्र ही सफलता मिलेगी ।

2. आप अपना काम पूरी योजना बना कर ही करें। जल्दीबाज़ी और अपूर्ण योजना से आपके बनते काम बिग़ड भी सकते है अत: अपना कार्य पूरी सावधानी और शांति से करें। किसी बड़े, अनुभवी व्यक्ति से भी समय समय पर सलाह अवश्य ही लें। मंगलवार और शनिवार को बजरंग बली के किसी भी मन्दिर में दर्शन अवश्य करें, आपका मनोरथ अवश्य ही सिद्ध होगा ।

3. अभी समय पूरी तरह से अनुकूल नहीं है, धैर्य बनाये रखिये। हो सके तो मंगलवार को हनुमान जी का ब्रत रखे और उन्हें चोला चढ़ाएं।शीघ्र ही परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी।

4. आपका अच्छा समय आने वाला है । परिवार के बड़े बुजुर्गों एवं स्त्रियों को पूर्ण सम्मान दें। किसी का भी दिल न दुखाएं, दूसरों की हर सम्भव मदद करें। हनुमान चालीसा का दोनों समय पाठ करें , बजरंग बलि कि कृपा से आपके सोचे सभी कार्य अवश्य ही बनेगे।

5. आप घर के स्त्रियों को पूर्ण सम्मान दें, उन्हें हर त्योहार में अपनी क्षमता के अनुसार कोई न कोई उपहार अवश्य ही दें। उनके आशीर्वाद से आपके बिगड़ते काम भी बन जायेंगे। "हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट" का लाल चन्दन की माला से नित्य एक माला का जाप करे।

6. अभी समय पूरी तरह से आपके अनुकूल नहीं है । आपको अभी थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है। ईश्वर पर पूर्ण विश्वास बनाये रखे, जरुरतमंदो कि सहायता करते रहे, हर मंगलवार को सुन्दर काण्ड का पाठ करें । शीघ्र ही समय बदलेगा ।

7. आपका अच्छा समय शीघ्र ही आने वाला है। हनुमान जी कि भक्ति करते रहें। जल्दी ही समस्याओं से निजात मिलेगी।अपने काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करें जल्द ही शुभ फल प्राप्त होंगे।

8. अपने कार्य में पुनर्विचार करें। यदि कार्य सही नहीं है तो आपकी मेहनत व्यर्थ जा सकती है, अत: सही कार्य में ही समय लगाएं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। हर मंगलवार को हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगायें। आपका कल्याण होगा। .

9. आपके कार्य में कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।आप लोगो को पहचाने और उन पर भरोसा करके उनका सहयोग भी लेना शुरू करें। बिना सहयोग, उचित सलाह लिए आप निराशा में भी घिर सकते हैं।शुक्ल पक्ष के किसी भी शनिवार को हनुमान जी को चॊला चड़ाकर उन्हें एक नारियल पर सिंदूर लगाकर अर्पित करें।

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...