Tuesday, May 21, 2019

जानें राशि अनुसार जातक में होता है कौन सा अहंकार Which ego happens in the person according to the zodiac sign


संसार मे सभी मनुष्यों का अपना एक अलग स्वभाव होता है. जिसके अनुसार संसार मे उनकी प्रसिद्धि होती है। 
किन्तु क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार किसी भी मनुष्य का स्वभाव तय करने में उसकी राशि का बहुत प्रभाव होता है जैसे:-
मेष- 
इस राशि के जातक को अपनी वैभवशाली परंपरा का अहंकार होता है। अपने परिवार और उसकी परंपरा के सामने इस राशि के लोग किसी को कुछ नहीं समझते हैं। आपको संतान पक्ष की समस्या हो सकती है।सूर्य देव को नियमित रूप से जल चढ़ाते रहें।
वृषभ- 
इस राशि के जातकों को अपने काम और अपने अनुशासन का अहंकार होता है। किसी और के काम को अपने काम और मेहनत के सामने कुछ नहीं समझते।अहंकार के कारण स्वास्थ्य की समस्याएं हो सकती हैं।
शिव जी की उपासना करें ।
मिथुन- 
इस राशि के जातकों को अपनी बुद्धि और योग्यता का अहंकार होता है।
इस राशि के जातक किसी और को अपनी बुद्धि के सामने कुछ नहीं समझते हैं।
अहंकार की वजह से इनके स्थायित्व में समस्या होती है।नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें।
कर्क- 
इस राशि के जातकों को अपने सौंदर्य और हैसियत पर बहुत ज्यादा अहंकार होता है।इस राशि के लोग अपने आगे किसी और को न तो सुन्दर मानते हैं और न ही बड़ा।अपने अहंकार की वजह से  किस्मत उऩ्हें उनकी सोच से बिलकुल उल्टा परिणाम दे देती है। ऐसे लोग नियमित रूप से पंचामृत का सेवन करें।
सिंह- 
इस राशि के जातकों के पास कुछ हो या न हो, जो भी इनके पास होता है, ये उसी पर अहंकार करने लगते है।हालांकि, इनका अहंकार बहुत देर तक नहीं टिक रहता। अहंकार के कारण इनके रिश्तों में भी समस्या दिखाई देने लगती है। ऐसे लोग  नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें।
कन्या-
इन राशि के लोगों को अपनी उच्च शिक्षा और धन का काफी अहंकार होता है। ये लोग अक्सर अपने धन के नशे में अपने पुराने रिश्तों को भूल जाते हैं।
अहंकार की वजह से इन लोगों को धन से जुड़ा बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।इन लोगों को नियमित रूप से तुलसी दल का सेवन करना चाहिए।
तुला-
अपने रूप-सौंदर्य तथा शान-ओ-शौकत का अहंकार इन लोगों में बहुत ज्यादा होता है। इस राशि के लोग अक्सर मूर्ख बनकर धन की बर्बादी करते हुए नजर आते हैं। अहंकार के कारण इन लोगों को धन की आकस्मिक हानि हो जाती है।
नियमित रूप से शिव जी को दही अर्पित करें।
वृश्चिक- 
इस राशि के जातकों को अपने काम करने की योग्यता का अहंकार रहता है। हालांकि, इनका अहंकार बहुत जल्दी टिका नहीं रहता। अहंकार की वजह से इन लोगों को करियर में उतार चढ़ाव देखना पड़ता है। इन लोगों को नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए।
धनु- 
इस राशि के जातकों को अपने पद और सामर्थ्य का बहुत अहंकार होता है। इस अहंकार में ये लोग कभी कभी गलत जगह हाथ डाल देते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं। अहंकार के कारण इनको अक्सर अपयश का सामना भी करना पड़ता है। इन लोगों को नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
मकर- 
इस राशि के जातकों को अपने ज्ञान और पारिवारिक पृष्ठभूमि का बहुत ज्यादा अहंकार होता है।अपने इस अहंकार की वजह से ये लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण कम ही रख पाते हैं। अहंकार की वजह से संतान पक्ष की समस्याएं इन लोगों को परेशान करती रहती हैं। ऐसे लोगों को शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
कुंभ- 
इस राशि के जातकों को अक्सर ईश्वर से मिली कृपा पर अहंकार हो जाता है। इनको लगने लगता है कि ये कुछ भी कर सकते हैं। इऩके अहंकार की वजह से इन्हें अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।इन  जातकों को भगवद्गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।
मीन- 
मीन राशि के जातकों को अपने धन और सम्पदा का काफी अहंकार होता है।अहंकार में आकर अक्सर ये लोग अपनी धन-संपत्ति का नाश कर डालते हैं। इस राशि के लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी चीज अनंतकाल तक नहीं रहती. इन लोगों को सोमवार को महादेव के लिए उपवास रखना चाहिए।
Related topics-



कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...