Sunday, September 1, 2019

हरितालिका तीज व्रत निर्णय haritaalika teej vrat nirnay

        हरितालिका तीज व्रत निर्णय


यह व्रत भाद्रपद, शुक्ल,तृतीया हस्त नक्षत्र में किया जाता है।
यदि तृतीया तिथि में सूर्योदय होकर तृतीया के बाद चतुर्थी हो जाए और हस्त नक्षत्र न भी हो तो तृतीया तिथि और चतुर्थी तिथि के योग में व्रत करें लेकिन द्वितीया और तृतीया तिथि के योग में व्रत नहीं करेंगें-

● माधवी में आपस्तम्ब-
चतुर्थी सहिता या तु सा तृतीया फलप्रदा।
अवैधवयकरा स्त्रीणां पुत्रपौत्रप्रवर्धिनी।।

● द्वितीया के साथ दोष-
द्वितीया शेषसंयुक्तां या करोति विमोहिता।
सा वैधव्यमाप्नोति प्रवदन्ति मनीषिणः।।

● व्रतराज एवं निर्णय सिन्धु-
मुहूर्तमात्र सत्वेपि व्रतं गौरी दिने परे।।

अर्थात सूर्योदय के बाद यदि एक मुहूर्त भी तृतीया तिथि है तो गौरी का हरितालिका व्रत उसी दिन किया जाएगा।

Related topics-

● गायत्री मंत्र की महिमा Glory of gayatri mantra

● मंगलागौरी व्रत mangalaagauree vrat

● श्री गणेश महोत्सव Shri Ganesh Mahotsav

● श्रावण पूर्णिमा Shravan Purnima

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...