Friday, July 22, 2016

शिव और शंकर Shiva and Shankar

बहुत से लोग शिव और शंकर को एक ही मानते है, परन्तु वास्तव में इन दोनों में भिन्नता है । आप देखते है कि दोनों की प्रतिमाएं भी अलग-अलग आकार वाली होती है । शिव की प्रतिमा अण्डाकार अथवा अंगुष्ठाकार होती है जबकि महादेव शंकर की प्रतिमा शारारिक आकार वाली होती है ।

महादेव शंकर

1. यह ब्रह्मा और विष्णु की तरह सूक्ष्म शरीरधारी है । इन्हें महादेव कहा जाता है परन्तु इन्हें ‘परमात्मा’ नहीं कहा जा सकता ।

2. यह ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की रथ सूक्ष्म लोक में, शंकरपुरी में वास करते है ।

3. ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की तरह यह भी परमात्मा शिव की रचना है ।

4. यह केवल महाविनाश का कार्य करते है, स्थापना और पालना के कर्तव्य इनके कर्तव्य नहीं है ।

परमपिता परमात्मा शिव

1. यह चेतन ज्योति-बिन्दु है और इनका अपना कोई स्थूल या सूक्ष्म शरीर नहीं है, यह परमात्मा है ।

2. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के लोक, अर्थात सूक्ष्म देव लोक से भी परे ‘ब्रह्मलोक’ (मुक्तिधाम) में वास करते है ।

3. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के भी रचियता अर्थात ‘त्रिमूर्ति’ है ।

4. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर द्वारा महाविनाश और विष्णु द्वारा विश्व का पालन कराके विश्व का कल्याण करते है ।
Related topics-

● ईश्वर the Creation

● विचार notion

● चित्त या मानसिक अवस्था के रूप Form of mental or mental condition

● कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

● भगवान शिव को कौन सा पुष्प चढ़ाएं? Which flower to Lord Shiva?

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...