Pages

Wednesday, March 15, 2017

चित्त या मानसिक अवस्था के रूप Form of mental or mental condition

चित्त या मानसिक अवस्था के पांच रूप है
(1)क्षिप्त
(2) मूढ़
(3)विक्षिप्त
(4)एकाग्र और
(5)निरुद्व।
प्रत्येक अवस्था में कुछ न कुछ मानसिक वृत्तियों का निरोध होता है।

(1)क्षिप्त : क्षिप्त अवस्था में चित्त एक विषय से दूसरे विषय पर लगातार दौड़ता रहता है। ऐसे व्यक्ति में विचारों, कल्पनाओं की भरमार रहती है।

(2)मूढ़ : मूढ़ अवस्था में निद्रा, आलस्य, उदासी, निरुत्साह आदि प्रवृत्तियों या आदतों का बोलबाला रहता है।

(3)विक्षिप्त : विक्षिप्तावस्था में मन थोड़ी देर के लिए एक विषय में लगता है पर क्षण में ही दूसरे विषय की ओर चला जाता है। पल प्रति‍पल मानसिक अवस्था बदलती रहती है।

(4)एकाग्र : एकाग्र अवस्था में चित्त देर तक एक विषय पर लगा रहता है। यह अवस्था स्थितप्रज्ञ होने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है।

(5)निरुद्व : निरुद्व अवस्था में चित्त की सभी वृत्तियों का लोप हो जाता है और चित्त अपनी स्वाभाविक स्थिर, शान्त अवस्था में आ जाता है। अर्थात व्यक्ति को स्वयं के होने का पूर्ण अहसास होता है। उसके उपर से मन,मस्तिष्क में घुमड़ रहे बादल छट जाते हैं और वह पूर्ण जाग्रत रहकर दृष्टा बन जाता है। यह योग की पहली समाधि अवस्था भी कही गई है।
Related Post-

दुख का मूल कारण Root cause of misery


Five forms of mind or mental state
(1) Infection
(2) Fool
(3) Neglect
(4) Convergent and
(5) Nirud
At some stage, there are some mental disorders.


(1) Mistake: Chitta is constantly running from one subject to another. Such a person is full of thoughts, fantasies.

(2) Fooled: In the idle state, tendencies of sleep, idleness, sadness, discouragement, etc. are dominated.

(3) Neurotic: In a bickering mind takes a subject for a while, but in the moment it goes towards the other subject. Moment repetition mental state varies.

(4) Convergent: At an inextricable stage, the mind remains focused on a subject. This stage is the first step towards being a transcriptionist.

(5) Nirvad: In Nirvudda state, all the thoughts of Chitta are eliminated and the Chitta comes into its natural, stable state. That is, the person has a complete feeling of being himself. From that onwards, the clouds roam in the mind, the brain gets scattered, and it becomes completely visible by staying awake. This yoga first mausoleum has also been said.

No comments:

Post a Comment