Tuesday, May 29, 2012

पत्नी के गुण Qualities of a wife

पत्नी के गुण Qualities of a wife

                   

कार्येषु दासी करणेषु मंत्री रूपे च लक्ष्मी क्षमया धरित्री |
भोज्येषु माता शयनेषु रंभा षट्कर्म युक्ता कुलधर्म पत्नी ||
अर्थात-पत्नी एक दासी की तरह हमारे कार्य करती है, एक मंत्री की तरह हमारी सलाहकार होती है, रूप में लक्ष्मी के समान,पृथ्वी की तरह क्षमाशील, भोजन परोसते समय माता के समान,साथ मे शयन के समय रम्भा अप्सरा के समान सुख देती है,इस तरह एक कुलधर्म पत्नी में ये छः गुण या रूप होते हैं।
Related topics-

वैवाहिक जीवन को प्रभावित करने वाले कुछ योग vaivaahik jeevan ko prabhaavit karane vaale kuchh yog

3 comments:

Ann Talks said...

Kindly share the source of this shlok

Anonymous said...

पतियों के लिए क्या है

Anonymous said...

कार्येषु योगी करणेषु दक्षः रूपे च कृष्णः क्षमया तु रामः । भोज्येषुतृप्तः सुखदुःख मित्रं षट्कर्मयक्तः खलु धर्मनाथः ।।

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...