हमारी जन्मपत्रिका में कुछ ग्रहों की युति या सम्बन्ध जो निश्चित रूप से वैवाहिक जीवन को प्रभावित करते हैं।
Combination of some planets or relationships in our horoscope which surely affect marital life.
1. चन्द्र +राहू युति= पति- पत्नी की मानसिक स्थिति में असंतुलन होता है।
3. शुक्र +राहू की युति = जातक के पत्नी के अलावा अन्य स्त्री से सम्बन्ध के कारण अथवा माता-पिता की इच्छा के बिना विवाह कारण तलाक।
4. सूर्य+राहू = आर्थिक स्थिति को लेकर मतभेद , तथा तलाक की नौबत।
5. शनि +राहू = एक दूसरे से अलग रहने के कारण , अशांति तथा तलाक।
6. बुध+राहू = वैचारिक असमानता के कारण अशांति तथा तलाक।
7. मंगल+शुक्र+राहू = घरेलू अशांति, दुःख तथा तलाक।
8. शुक्र+चन्द्र +राहू = स्त्रियों से हानि, घरेलू अशांति। पराई औरतों से सम्बन्ध अंत में तलाक।
विशेष- यदि ये ग्रह योग 2-7 -11 वे भाव में हो और इन पर किसी क्रूर ग्रहों की द्रष्टि हो तो ये ज्यादा प्रभावशाली होते है बाकी इसके आलावा भी अन्य कई योग है जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव, परेशानी या आपसी मतभेद हो सकता है ।
Related topics-
No comments:
Post a Comment