Friday, March 14, 2025

स्वयं को गरीब मत बनाओ Don't make yourself poor

स्वयं को गरीब मत बनाओ Don't make yourself poor





स्वयं को गरीब मत बनाओ, यह कहना बंद करो कि तुम्हारे पास नहीं है,तुम कम कमाते हो,तुम्हें पर्याप्त नहीं मिलता या मिला है।


क्योंकि अगर तुम गरीबी/रिक्तता का ऐलान करते रहोगे, तो गरीबी या रिक्तता ही तुम्हारा भाग्य बनेगी।


इसके अतिरिक्त यह बुरी आदत छोड़ो कि तुम हमेशा पीड़ित हो।


तुम कभी भी इस तरह से बेहतर नहीं हो पाओगे।


पहली चीज जो तुम्हें बदलनी है, वह है तुम्हारा स्वयं का सिद्धांत (Theory of the self)।
तुम गरीब नहीं हो, तुम सिर्फ टूटे हुए हो।
पैसे आएंगे, तुम उन्हें हासिल करोगे, तुम जितना चाहते हो उससे भी अधिक।


किन्तु सर्वप्रथम तुम्हें अपनी मानसिक स्थिति बदलनी होगी।


याद रखो कि तुम्हारी वित्तीय स्थिति केवल तुम्हारी मानसिक स्थिति का प्रतिबिंब है.. तो अगर तुम्हारे दिमाग में पैसे हैं, तुम्हारे पास संपत्ति है, मौके हैं, प्रगति है, तो शीघ्र ही यह सब तुम्हें अपने पास दिखाई देगा।


दूसरी चीज जो सुधारनी है, वह है तुम्हारा अपना खुद का मूल्यांकन (Self-assessment)।


केवल छोटी चीजों पर संतुष्ट मत हो, बड़ी चीजों के लिए एक के बाद एक प्रयास करो।


जो कुछ भी तुम्हारे पास है, उसे ठीक से संभालना सीखो, सिर्फ खर्च करने के लिए खर्च मत करो। अपनी प्राथमिकताओं को सही से तय करो।


तीसरी चीज जो सुधारनी है, वह है तुम्हारी भाषा शैली (Language Style)।


अपने शब्दों को बदलो।
कुछ लोग दिन भर बीमारियों के बारे में बात करते रहते हैं या यह कहते रहते हैं कि उन्हें पर्याप्त नहीं मिलता।


तुम उनसे पूछते हो कि तुम कैसे हो, तो वे आधे मन से जवाब देते हैं: "यहाँ, कुछ खास नहीं।
ठीक-ठाक चल रहा है।
सब ठीक ही है।
बस ऊपर वाले की दया से काम चल जा रहा है।
"यहाँ कुछ नहीं, बस पगार पर हूँ।
और कुछ कहते हैं "तुम कमाते नहीं, लेकिन मज़े करते हो।"
अगर आप ध्यान से देखोगे, तो ये ऐसे शब्द हैं जो और ज्यादा कमी का कारण बनते हैं।


अपने शब्दों को बदलो, और संपत्ति की दिशा में बढ़ो।
जब कोई तुमसे पूछे कि तुम कैसे हो, तो पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दो: "एक मिलियन।" 
"पूरा सिस्टम आगे बढ़ रहा है।"
"सब बढ़िया है।"
तुम्हारे शब्द तुम्हारे लिए एक नई ऊर्जा और कंपन्न (Vibration) बनाएंगे।


।। जय श्री कृष्ण।।


Releted topic:- ढोल गँवार सूद्र पशु नारी dhol ganwar sudra pashu naari


No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...