जानें क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने के शास्त्रोक्त नियम
Sophisticated rules for haircut
एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रान्ति, व्यतिपात, विष्टि (भद्रा), श्राद्धपक्ष, मंगलवार एवं शनिवार को क्षौरकर्म पूर्णतयः वर्जित है।
रविवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने से एक माह की आयु को, शनिवार को सात माह की और मंगलवार को आठ माह की आयु को उस-उस दिन के अभिमानी देवता क्षीण कर देते हैं।
बुद्धवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने से पांच माह की, सोमवार को सात माह की, गुरुवार को दस माह की और शुक्रवार को ग्यारह माह की आयु की उस-उस दिन के देवता वृद्धि करते हैं।
संतान के इच्छुक गृहस्थों को तथा एक-पुत्र वाले को सोमवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कदापि नहीं कटवाने चाहिये।
विद्या और लक्ष्मी के इच्छुक को गुरुवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कदापि नहीं कटवाने चाहिये।
विद्यार्थियों और व्यापारी वर्ग के व्यक्तियों को ध्यान रखना चाहिए।
Related topics-
No comments:
Post a Comment