Friday, August 31, 2018

जाने कैसे अंकों के द्वारा भाग्य बढ़ाये? Know how to increase fate by numbers?

अंक ज्योतिष में कुछ सरल प्रयोगों द्वारा द्वारा भाग्य बढ़ाने का उपाय-
The measures to increase fortune by some simple experiments in points astrology-


 अंक ज्योतिष से ऐसे पता चलता है भाग्यांक और मूलांक


 प्राणियों के कर्म और भाग्य ग्रहीय अंक 1 से 9 के द्वारा प्रभावित होते हैं। अंक गणना के आधार पर अपने व्यक्तिगत क्षमताओं संभावनाओं को समझा और संवारा जा सकता है। किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

इसी प्रकार, जन्मतिथि के दोनों अंकों का योग अथवा एक से नौ तिथियों में से कोई हो तो वह एक अंक ही व्यक्ति का मूलांक होता है। 10 से 31 तक किसी भी तारीख का मूलांक इस विधि से मालूम किया जाता है। इससे आंतरिक बनावट, संभावनाएं क्षमता का और भाग्यांक से घटनाओं, स्थितियों, तात्कालिक रूप से प्रभावित करने वाले परिवेश का पता चलता है

2)अंक ज्योतिष कि सहायता से हमअपने भाग्यशाली रंग, दिन और रत्न भी जान सकते हैं।

अंक, भाग्यशाली रंग, भाग्यशाली दिन, भाग्यशाली रत्न

1 लाल, सुनहरा और नारंगी रविवार माणिक्य

2 सफेद, हल्के रंग सोमवार मोती

3 पीला,नारंगी गुरुवार पुखराज

4 हल्का भूरा रविवार गोमेद

5 हरा बुधवार पन्ना

6 क्रीम, हल्के रंग शुक्रवार हीरा

7 स्लेटी सोमवार लहसुनिया

8 गहरे रंग शनिवार नीलम ,काला हकीक

9 लाल मंगलवार मूंगा

3) सफलता पाने का मंत्र-

बहुत से लोगो को अपनी राशी पता नहीं होती हैं उन सभी के लिए केवल उनके भाग्यांक  (जन्म तारीख की संख्याओ के जोड़ से प्राप्त अंक) के अनुसार उपाय करने चाहिए।
उदाहरण- 24-10-1970=2 4 1 1 9 70 =6 अर्थात इस जन्म तिथि का यह भाग्यांक है।

अब भाग्यांक द्वारा सफलता पाने का उपाय यहाँ पर दिया जा रहा हैं |

भाग्यांक 1

एक ही ब्रांड की वस्तुए ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करे तथा दुसरो की ज़रुरतो पर भी ध्यान दिया करे, नित्य किसी योग्य याचक को यथा संभव कुछ द्रव्य आदि दान किया करे |

भाग्यांक 2

अपनी सोच को स्थिर रखे प्रतिदिन वस्त्र परिवर्तन किया करे तथा नित्य किन्ही दो बच्चो को दूध दान किया करे |

भाग्यांक 3

केवल अपना लिखा ही व्यव्हार में लाये तथा दुसरो की राय लेकर ही अपनी लग्नशीलता बनाये रखे |

भाग्यांक 4

अपनी ज़रुरतो के अनुसार खर्चा अवश्य करे कंजूसी ना करे, सोने का कोई भी एक आभूषण अवश्य पहने |

भाग्यांक 5

अपंग, व्यक्ति की सहायता किया करे, पीले रंग के पुष्प जीवन साथी को हर माह भेंट करे |

भाग्यांक 6

दकियानूसी व पुराने विचार ना रखे, कवर लगी गद्देदार कुर्सी का प्रयोग किया करे |

भाग्यांक 7

प्रतिदिन ललाट पर रोली का तिलक लगाये तथा अन्धविश्वासी ना बने |

भाग्यांक 8

हरे रंग का रुमाल प्रयोग करे तथा भावनात्मक लगाव एक सीमा तक ही रखे |

भाग्यांक 9

आँखों में कोई भी एक सुरमा प्रयोग करे तथा विद्यार्थियो की सहायता किया करे |

Releted Post-

● जीवन मे उन्नति हेतु कुछ उपाय Some Tips for Advancing Life

● दुर्भाग्य दूर करने हेतु क्षिप्रप्रसाद गणपति Kshipraprasad Ganpati to remove misfortune

● शत्रुओं को परास्त करने / नष्ट करने के उपाय Measures to defeat / destroy enemies

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...