Friday, September 23, 2016

गुरु कौन? Who is guru

गुरु कौन ?

जो सत्य का दर्शन कराये,
और झूठ को न कभी सराहे ।...वह गुरु है ।
जो फकीर सा जीवन बिताये,
और ताज को सर न झुकाये ।...वह गुरु है ।
जो आडम्बर को आग लगाये,
और भटकों को राह दिखाये ।...वह गुरु है ।
जो तलवार से भी भय न खाये,
और सब को खरी-खरी सुनाये।...वह गुरु  है ।
जो शीश अपना कर में उठाये,
और मृत्यु को भी देख मुस्कराये।...वह गुरु है ।

जो मानुष-मानुष का भेद मिटाये,
और हर मानुष को एक बताये।...वह गुरु  है ।

जो ज्ञान की गंगा बहाये,
और पाठ उल्टा न पढ़ाये ।...वह गुरु है ।
जो प्रेम का रस सर्वत्र बहाये,
और कमियाँ खुद में बताये ।...वह गुरु  है ।
जो परमात्मा से परिचय कराये,
और जीव को मुक्ति दिलाये ।...वह गुरु है ।
जो जीवन का पारखी कहाये,
और इन्सान में भगवानय दिखाये ।...वह गुरु है ।
जो हर मानुष की खुशियों खातिर,
खुद चिंता में कभी सो न पाये ।...वह गुरु है ।
जो जगत के सारे भरम मिटाये,
और माया-मोह से हमें बचाये ।...वह गुरु है ।
जो खुद शिक्षा तो कबहुँ न पाये,
पर दुनिया भर को पाठ पढ़ाये ।...वह गुरु  है ।
जो अपने को अनपढ़ बतलाये,
पर परम तत्व का ज्ञानी कहलाये ।...वह गुरु है ।
जो धन दौलत न पास धराये,
और अपने को छोटा बतलाये ।...वह गुरु है ।
जो पहले सब को शीश झुकाये,
पर दुनिया का साहेब कहलाये ।...वह गुरु है ।
जो ध्यान में ही आनन्द पाये,
और संत शिरोमणि कहलाये ।...वह गुरु है ।
और जो मेरी साँसों में आयेजाये ....वह गुरु है।

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...