रत्न के बदले मूल (पेड़ की जड़) पहनी जाती है ये सभी जानते हैं--
किन्तु जड़ो के साथ-साथ कुछ ख़ास पेड़-पौधे भी हैं जो घर पर लगाये जाएँ तो ग्रह और अच्छा फल देते हैं---
सूर्य--बेल की जड़--सूर्यमुखी फूल,आम,पपीते का पेड़।
चन्द्र--खिरनी--लौकी की बेल।
मंगल--अनन्त मूल--लाल-मिर्च का पेड़।
बुध--विधारा --धनिया,सौंफ,मेथी का पेड़।
गुरु--केले या नारंगी की जड़--लौंग,केला,हल्दी का पेड़।
शुक्र--स्वेत-लज्जावती--कच्चे आम,हरी मिर्च,सफ़ेद फूल का पेड़।
शनि--शमी--सेव,नारंगी,निम्बू का पेड़।
राहु--स्वेत-चन्दन--सेव,नारंगी,निम्बू का पेड़।
केतु--असगंध की जड़--सेव,नारंगी,निम्बू का पेड़।
No comments:
Post a Comment