आपका वाहन और उसका नम्बर
Your vehicle and its number
अंको का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है।इनका प्रयोग हम जन्म तिथि,वाहन का नम्बर,घर का नम्बर आदि के रूप में करते हैं। यदि वाहन के सन्दर्भ में बात करे तो सामान्य लोगों का मानना होता है कि अगर गाड़ी चालाते समय सावधानी बरती तो जीवन में दुर्घटनायें नहीं होंगी। परंतु बहुत से मामलों में पाया गया है कि आराम से गाड़ी चलाने के बावजूद दुर्घटनाएं हुई हैं। जबकि कई गलत और बेढ़ंगे वाहन चलाकर भी सुरक्षित रहे हैं।
इसलिये वाहन के नंबर का विशेष महत्त्व होता है।
आईये जानते हैं कि कौन सा नम्बर हमारे वाहन के लिए शुभ रहेगा।
1. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 1 आता है तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिए। जहां तक संभव हो 6 या 8 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। आप पीले, सुनहरे, अथवा क्रीम रंग का वाहन खरीदें, लेकिन नीले, भूरे, बैंगनी या काले रंग का वाहन खरीदने से बचें।
2. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 2 आता है तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये। साथ ही आप 9 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। आप सफेद अथवा हल्के रंग का वाहन खरीद सकते हैं, लेकिन लाल अथवा गुलाबी रंग की वाहन सुयोग्य नहीं होगा। ऐसे रंग का वाहन खरीदने से बचें।
3. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 3 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 3, 6, या 9 होना चाहिये। पांच या 8 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। इनके रंगों का चुनाव करते हुए आप पीले, बैंगनी, अथवा गुलाबी रंग को उपयुक्त समझें। हल्के हरे सफेद, भूरे रंग के वाहन की खरीद से बचना चाहिए।
4. अगर आप 4 मूलांक या भाग्यांक के हैं तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 हाना चाहिये। यदि आप 9, 6 या 8 नंबर का वाहन रखते हैं तो यह आपके लिए बेहतर नहीं होगा। साथ ही आप नीले अथवा भूरे रंग का वाहन खरीद सकते हैं। गुलाबी या काले रंग के वाहन आपके लिये सुयोग्य नहीं हो सकते हैं।
5. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 5 आता है, तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 5 रखना चाहिये। 3, 9 या 8 नंबर का वाहन अशुभ साबित हो सकता है। आप वाहन का रंग हल्का हरा, सफेद अथवा भूरा चयन कर सकते हैं, पीले, गुलाबी या काले रंग की वाहन अशुभ प्रभाव दे सकते हैं।
6. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 6 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 3, 6, या 9 होना चाहिये। यदि 4 या 8 नंबर का वाहन होगा तो यह अशुभ प्रभाव दे सकता है। साथ ही हल्के नीले, गुलाबी अथवा पीले रंग का वाहन सही होगा जबकि काले रंग का वाहन की खरीद एक गलत निर्णय हो सकता है।
7. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 7 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिए। यदि ये नंबर 9 या 8 होगा तो इसका प्रभाव अनुकूल नहीं हो सकता है। नीले अथवा सफेद रंग के वाहन शुभ हो सकते हैं।
8. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 8 आता है, तो आपको इसी अंक के वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए, यानि कि आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 8 होना चाहिए। एक या 4 नंबर का वाहन सही नहीं होगा। आप काले, नीले, अथवा बैगनी रंग का वाहन खरीद सकते हैं।
9. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 9 आता है तो आपको गाड़ी के नंबर का कुल योग 9, 3, या 6 होना चाहिये। पांच या 7 नंबर के वाहन नहीं रखें यही अच्छा होगा। साथ ही आपके वाहन के लिये सुयोग्य रंग लाल अथवा गुलाबी हाना चाहिए।
Related topics:-