Saturday, August 13, 2011

मेरे सब कुछ तुम्ही बन जाओ


        मेरे सब कुछ तुम्ही बन जाओ 
बन जाओ तुम मेरे सब कुछ जप-तप,ध्यान,ज्ञान-विज्ञान.
बन  जाओ  तुम  मेरे साधन-साध्य, यज्ञ-व्रत, संयम-दान.
बन  जाओ  तुम  मेरे शम, दम, श्रद्धा,समाधान,शुचि योग.
बन  जाओ  तुम  मेरे मन-मति, अहंकार,इन्द्रिय,सब भोग.
बन  जाओ  तुम  मेरे प्राणों के रहस्य, जीवन  के  मर्म.
बन  जाओ  तुम   मेरे  वस्त्राभूषण,  खान-पान,  गृह-धर्म.
स्पर्श तुम्हारा  मिले  सर्वदा सब में सभी ठौर अविराम.
मेरे  तुम  हो,  मेरे  तुम  हो, सभी  भांति  हे प्राणाराम .

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...