Monday, October 21, 2019

आयु - वय - प्रमाण Age proof

         आयु  - वय - प्रमाण Age proof


जानते हैं कि आयु के अनुसार हमारे शास्त्रों में मनुष्य की कितनी अवस्थाएं होती हैं और उन्हें किन-किन नामों से जाना जाता है?
We know that according to age, how many stages of human beings are there in our scriptures and by what names are they known?

1-शून्य से एक वर्ष तक नवजात,शिशु, शैशवावस्था।

2-एक वर्ष से पाँच वर्ष पर्यन्त शिशु निर्मल - बाल कालांश।

3-पाँच वर्ष से बारह वर्ष तक बाल्यावस्था, श्रीयोगवृद्धिकाल।

4-बारह से अट्ठारह वर्ष तक श्री यौवनारम्भ शुभकालांश:।

5-अट्ठारह से तीस वर्ष तक श्री युवावस्था कर्मकाल।

6-तीस से पैतालिस वर्ष तक मध्यावस्था,सुखदकालांश:।

7-पैतालिस से साठ वर्ष तक प्रौढ़ावस्था, समकालांश:।

8-साठ वर्ष उपरान्त वृद्धावस्था,वानप्रस्थ कालांश: एवं श्रीहरि संकीर्तन शुद्ध दिनचर्या-रात्रिचर्या।

Related topics-

● ज्योतिष के अनुसार स्वास्थ्य के लिए कुछ आवश्यक बातें According to astrology some essential things for health

● पञ्चाङ्ग का महत्व Importance of Panchang

● आपका वाहन और उसका नम्बर Your vehicle and its number

● विवाह एवं वैवाहिक जीवन Marriage and marital life 

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...