आजकल के ज्योतिषीय उपाय एक चिंतन Astrological remedies of today: a contemplation
आजकल खासकर यूट्यूब आदि पर धर्मगुरूओं, ज्योतिषियों, आदि के द्वारा कुछ गारंटीड उपाय बताए जा रहे हैं।
इनमें से कूछ तो किन्ही उपायों के परिणाम की सौ,दो सौ, पांच सौ प्रतिशत की गारण्टी लेते हैं।
और कुछ उपाय तो केवल उच्चतम वर्ग अर्थात् हायर सोसाइटी के सभी लोग प्रयोग करते हैं ऐसा कहकर उन उपायों की विशेषता बताते हैं।
इनमें से ज्यादातर उपाय तो ऐसे हैं कि अगर हम उन पर चिंतन करें तो वह वास्तव में हमें निष्क्रिय बना देंगे। जबकि ज्योतिष को विज्ञान कहा गया है।
जब हमें अपने जीवन में कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है कि हमारे पर्याप्त प्रयास के बाद भी हमें कोई मार्ग न समझ में आ रहा हो,हम चौराहे पर खड़े होकर किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में हों तब वह हमें मार्ग दिखाता है।
कहा गया है ईश्वर भी उसी की सहायता करतें हैं जो स्वयं अपनी मदद करता है।
तो ज्योतिष से किस प्रकार हमारा मार्गदर्शन हो सकता है?
और उसके उपाय का या कर्मकांड का प्रयोग कब और किस तरह से किया जाना चाहिए यह समझने की आवश्यकता है।
अन्यथा आने वाले समय में हम ज्योतिष और कर्मकांड के महत्व को ही भूल जाएंगे और इनके द्वारा जो लाभ या मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है वास्तव में हम उससे वंचित रह जाएंगे और तमाम इधर-उधर के चमत्कारी उपायों में फंसकर अपना समय धन और जीवन व्यर्थ कर देंगे।
।।जय श्री कृष्ण।।
Related topics-मङ्गल दोष विवेचना mangal dosha