Pages

Thursday, August 29, 2019

ज्योतिष के अनुसार स्वास्थ्य के लिए कुछ आवश्यक बातें According to astrology some essential things for health


ज्योतिष के अनुसार स्वास्थ्य के लिए कुछ आवश्यक बातें
According to astrology some essential things for health
ज्योतिष में अच्छे स्वास्थ्य के लिए जन्म कुण्डली में बहुत सी बातो का आंकलन किया जाता है।
आइए जानते हैं उनमें से कुछ आवश्यक बातें-

 सर्व प्रथम लग्न, लग्नेश का बली होना आवश्यक है. यदि अशुभ भाव का स्वामी जन्म लग्न में स्थित है तब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियो से होकर गुजरना पड़ता है।
 
आठवें भाव से ज्यादा बली लग्न होना चाहिए तब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ कम होती है.यदि लग्न,लग्नेश से आठवाँ भाव या अष्टमेश बली है तो निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों से निपटना पड़ता है।
 
केन्द्र में बैठे शुभ ग्रह स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं लेकिन यदि यही शुभ ग्रह वक्री हो जाते हैं तब स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा नहीं देगें।

 ● लग्न में गुरु कई हजार दोषो को खतम करता है लेकिन यदि यह वक्री है तब कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा।

 ● लग्नेश का षष्ठ, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित होना स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं होता है।

 ● सूर्य आत्मा का और चंद्रमा मन का कारक ग्रह है. इसलिए इन दोनो के बली होने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
 ●लग्न यदि राहु या केतु के अंश पर स्थित है तो भी स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है।

 ● लग्नेश यदि राहु या केतु के अंश पर स्थित है तो यह भी स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं है।

 ●  लग्न या चन्द्र गण्डान्त में स्थित है तब स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं हैं।

उपरोक्त योगायोग  होने पर या संबंधित ग्रहों की दशान्तर्दशा मे  फल दृष्टिगोचर होता है।


Related topics-

● अनेक रोगनाशक त्रियोग Many disease disorders trio

● कमर दर्द के उपाय Waist Pain Remedies

● महामृत्युञ्जय mahaamrtyunjay

● कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

No comments:

Post a Comment