Friday, February 8, 2019

जानें बाल कब कटवाना चाहिए Learn when the hair should be cut

जानें क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने के शास्त्रोक्त नियम
Sophisticated rules for haircut


एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रान्ति, व्यतिपात, विष्टि (भद्रा), श्राद्धपक्ष, मंगलवार एवं शनिवार को क्षौरकर्म पूर्णतयः वर्जित है।

रविवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने से एक माह की आयु को, शनिवार को सात माह की और मंगलवार को आठ माह की आयु को उस-उस दिन के अभिमानी देवता क्षीण कर देते हैं।

बुद्धवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने से पांच माह की, सोमवार को सात माह की, गुरुवार को दस माह की और शुक्रवार को ग्यारह माह की आयु की उस-उस दिन के देवता वृद्धि करते हैं।

संतान के इच्छुक गृहस्थों को तथा एक-पुत्र वाले को सोमवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कदापि नहीं कटवाने चाहिये।

विद्या और लक्ष्मी के इच्छुक को गुरुवार को क्षौर कर्म अर्थात बाल कदापि नहीं कटवाने चाहिये।
विद्यार्थियों और व्यापारी वर्ग के व्यक्तियों को ध्यान रखना चाहिए।
Related topics-

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...