Thursday, December 19, 2019

सिरदर्द का अनुभूत आयुर्वेदिक इलाज

 सिरदर्द का अनुभूत आयुर्वेदिक  इलाज


केवल सौंफ (fennel seed) का काढा 

 सौंफ को १ ग्लास पानी में आधा होने तक उबालें और उसको छान कर उसमें १ चम्मच शहद या honey मिला लें।

अब रोजाना कम से कम इसे २ बार पियो एक बार ब्रेकफास्ट के १ घंटे बाद और शाम को भोजन (dinner) से पहले, (सिरदर्द हो रहा हो उस समय तो पीना ही है) इस से ये १ महीने में  पूर्णतया आराम(permanent, cure )होगा।
किसी भी तरह का सिरदर्द दूर होगा।

Related topics-

● वीर्य - रक्षा के उपाय Semen - Measures for Defense

● अनेक रोगनाशक त्रियोग Many disease disorders trio

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...