Tuesday, February 5, 2019

नमक के कुछ अद्भुत प्रयोग Some amazing use of salt

 एक ऐसी वस्तु जिसका प्रयोग हम भोजन में नियमित रूप से करते हैं।जिसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल होता है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि  भोजन और औषधि प्रयोग के अलावा भी इसका प्रयोग किया जाता है?
यदि नही तो -

आईये जानते हैं नमक के कुछ प्रयोग
Let's know some uses of salt

हमारे यहां मांगलिक कार्यों में सबसे पहले घर में नमक लाया जाता है क्योंकि साबुत नमक घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है।


जब शादी में सबसे पहले गणेश स्थापना के पूर्व भी जो पूजा सामग्री रखी जाती है उसमें साबुत नमक भी जरुर रखा जाता है। वास्तु के अनुसार ऐसी मान्यता है कि साबुत नमक में सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करने की क्षमता होती है।


साथ ही यह नकारात्मक उर्जा को घर से दूर करता है। इसलिए घर में कोई भी शुभ काम करने जा रहे हों तो नमक डालकर पोंछा जरूर लगाएं।

घर में हमेशा साबुत नमक जरुर रखना चाहिए क्योंकि इससे घर से कई तरह के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं। इसीलिए घर के जिस भी कोने में वास्तुदोष दूर करने के लिए वहां एक काँच या मिट्टी के प्याले में भरकर साबुत नमक रखा जाता है।

मन में खिन्नता, उदासी,भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डाल कर पानी से बहा दें। नमक इधर-उधर न फेंकें। नमक हानिकारक चीजों को नष्ट करता है।

Related topics-
● कलीमिर्च के अद्भुत प्रयोग Wonderful use of lime

● वास्तु टिप्स vaastu tips

● जीवन समस्याओं से भरा हो, तो........अपनायें कुछ उपाय If life is full of problems, then adopt some solutions

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...