Friday, September 23, 2016

ग्रहों की अनुकूलता हेतु जड़े पहनने के साथ लगाये पेड़ भी Trees planted with worn wear for planetary compatibility

रत्न के बदले मूल (पेड़ की जड़) पहनी जाती है ये सभी जानते हैं--
किन्तु जड़ो के साथ-साथ कुछ ख़ास पेड़-पौधे भी हैं जो घर पर लगाये जाएँ तो ग्रह और अच्छा फल देते हैं---

सूर्य--बेल की जड़--सूर्यमुखी फूल,आम,पपीते का पेड़।

चन्द्र--खिरनी--लौकी की बेल।

मंगल--अनन्त मूल--लाल-मिर्च का पेड़।

बुध--विधारा --धनिया,सौंफ,मेथी का पेड़।

गुरु--केले  या नारंगी की जड़--लौंग,केला,हल्दी का पेड़।

शुक्र--स्वेत-लज्जावती--कच्चे आम,हरी मिर्च,सफ़ेद फूल का पेड़।

शनि--शमी--सेव,नारंगी,निम्बू का पेड़।

राहु--स्वेत-चन्दन--सेव,नारंगी,निम्बू  का पेड़।

केतु--असगंध की जड़--सेव,नारंगी,निम्बू का पेड़।

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...