Sunday, April 10, 2016

पैर किसके छुएं?Whose feet touch

 पैर किसके छुएँ और किसके न छुएँ
क्या है पैर छूने का वैज्ञानिक आधार ?
हिन्दू संस्कृति में पैर छूना एक संस्कार माना जाता है । हम अपने से बड़ो के , माता पिता , और गुरु के पैर छूते है । लेकिन आजकल इसका स्वरुप बिगड़ गया है ।

हमारे शरीर के उत्तरी और दक्षिणी दो ध्रुव होते है । सिर उत्तरी ध्रुव और पैर दक्षिणी ध्रुव होता है । अगर हम किसी के पैर छूते है तो हमारा उत्तरी ध्रुव बड़े आदमी के दक्षिणी ध्रुव से मिल जाता है । ऐसी स्थिति में बड़े आदमी के संस्कार स्वतः चुम्बकीय आधार पर हमारे चित में प्रवेश कर जाते है ।

हमारी हिन्दू संस्कृति के संस्कार कहते है सदाचारी माता पिता, ज्ञानी और उच्च कोटि के गुरु के ही पैर छूने चाहिए ।
अगर आप मांसाहारी के पैर छुओगे तो निश्चित तौर पर आपके संस्कार अपवित्र हो जाएंगे । दुराचारी के यहाँ भोजन करने से संस्कार पापी हो जाते है ।
इसलिये सभी के पैर छूने से बचना चाहिये।

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...