वास्तुदोष-निवारण के उपाय
१.घर में अखण्ड रूप से श्री रामचरित मानस के नौ पाठ करने से वास्तुजनित दोष दूर हो जाता है.
२.घर में नौ दिन तक अखण्ड भगवन्नाम-कीर्तन करने से वास्तुजनित दोष का निवारण हो जाता है.
३.मुख्य द्वार के ऊपर सिन्दूर से स्वस्तिक का चिन्ह बनाये.यह चिन्ह नौ अंगुल लम्बा तथा नौ अंगुल चौड़ा होना चाहिये.
४.संभव हो तो गाय का पालन करना चाहिये.
५.घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिये.
No comments:
Post a Comment