घर मे कहाँ रखें अलमारी?
Where to keep a cupboard in the house?
वास्तु के अनुसार आलमारी को रखने की सही दिशा कौन सी है?
According to Vastu, what is the right direction to keep the cupboard?
अलमारी हमारे घर का एक अंग होती है।घर चाहे जैसा भी हो,छोटा हो या बड़ा उसमे अलमारी होती ही है।
आप ने अलमारी को घर के किस कोने में रखा हैं, अलमारी के अन्दर कौन कौन सा सामान हैं, अलमारी का रंग कौन सा हैं, इन सभी बातों का असर पड़ता हैं. आसान शब्दों में कहा जाय तो अलमारी को वास्तु के हिसाब से रखने पर आपके घर धन की वर्षा हो सकती हैं लेकिन यदि आप ने वास्तु नियमों का पालन नहीं किया तो आपके घर दरिद्रता प्रवेश कर सकती हैं।
1. घर की अलमारी के दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं खुलने चाहिए. जिन अलमारियों के दरवाजे दक्षिण दिशा की ओर खुलते हैं वो पैसो के मामले में हमेशा खाली ही रहती हैं।
2. अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. उसके नीचे लकड़ी के पटिए या स्टैंड लगा देना चाहिए।
चाहे तो अलमारी के नीचे पेपर, पन्नी या कपड़ा भी बिछा सकते हैं।
3. घर के उत्तर- पूर्वी कोने में भूलकर भी अलमारी ना रखे. इस कोने में अलमारी रखना अशुभ माना जाता हैं।
4. घर के दक्षिण पश्चिम का कोना या सिर्फ पश्चिम दिशा में अलमारी को रखना शुभ होता हैं. इस जगह रखी गई अलमारी में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं।
5. अलमारी के अन्दर बनी तिजोरी को कभी खाली ना रखे. इसके अन्दर कुछ ना कुछ पैसे और गहने अवश्य रखे. इस तरह घर में बढ़ोत्तरी होती रहती हैं।
6. अलमारी के अन्दर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर जरूर रखे. इसे आप अलमारी के अंदरूनी या बाहरी हिस्से में चिपका सकते हैं. ऐसा करने से अलमारी के अन्दर धन की वृद्धि होती हैं।
7. अलमारी के अन्दर 5 या 7 चांदी के सिक्के जरूर रखे. ऐसा करने से घर में अचानक धन लाभ के आसार बढ़ जाते हैं।
8. घर के अन्दर रखी अलमारी का रंग क्रीम या हल्का पीला होना चाहिए. भूलकर भी घर में हरे या लाल रंग की अलमारी ना रखे।
9. घर के दक्षिण पश्चिम कोने या पश्चिम दिशा में अलमारी रखने से पहले उस स्थान पर यानी अलमारी के ठीक नीचे स्वस्तिक का निशान बना दे. एक स्वस्तिक का चिह्न आप अलमारी के ऊपर भी बना सकते हैं. ऐसा करने से घर में धन चोरी होने का खतरा टल जाता हैं।
10. अलमारी के उपर धूल की परत ना जमने दे. इसकी साफ़ सफाई का ध्यान रखे,तभी लक्ष्मी इसके अन्दर आएगी।
Related topics-
● वास्तु के अनुसार सीढ़ियों का निर्माणConstruction of stairs according to Vastu
● जीवन मे उन्नति हेतु कुछ उपाय Some Tips for Advancing Life
No comments:
Post a Comment