Sunday, June 23, 2019

अद्भुत जादुई जड़ Amazing magical root

      अद्भुत जादुई जड़ Amazing magical root


जीवन में धन व समृद्धि की कामना-पूर्त्ति के लिये यह एक अति उत्तम और सरल प्रयोग है ।

रविवार के दिन प्रयोग करने से यह और भी अधिक प्रभावशाली सिद्ध होता है,अगर रवि पुष्य योग आदि हो तो सोने पे सुहागा।

इसके लिये हमें चाहिये –
सिद्ध किया हुआ दालचीनी का एक टुकडा
छोटा पीला कपडा
पूजा के लिये धूप-दीप आदि 

विधि –
सिद्ध दालचीनी के  टुकड़े और पीले कपड़े को देवी माँ के सामने रखें ।

माँ का संक्षिप्त पूजन कर उनके सामने धूप-दीप जलायें ।

माँ से प्रार्थना करें कि हमे सभी ऋण और शापों से मुक्त करें असीम धन-धान्य व समृद्धि प्रदान  करें ।

दालचीनी के टुकडे को दायें हाथ में लेकर मुट्ठी बंद करें और इसे अपने हृदय चक्र पर रखें । 

अब इस मन्त्र“ॐ धनाय नमो नम:” का 108 बार जाप करें । 

इसके बाद, अपने दायें हाथ को अपने मुंह के सामने लायें, मुट्ठी खोलें और इस पर धीरे से फूंकें ।

दालचीनी के इस टुकड़े को पीले कपड़े में लपेटें ।

आपकी “अद्भुत जादुई जड़” ( Amazing magical root) तैयार है ।

इस जादुई जड़ी को अपने पास या पूजाघर में रखें, आप देखेंगे कि आपकी  मनोकामनाऐं कैसे पूरी होती हैं।

Related topics-

● जीवन मे उन्नति हेतु कुछ उपाय Some Tips for Advancing Life

● शत्रुओं को परास्त करने / नष्ट करने के उपाय Measures to defeat / destroy enemies

● बुद्धि, ज्ञान और पद प्राप्ति हेतु उपाय buddhi, gyaan aur pad praapti ke lie upaay

No comments:

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त  Mantra theory for suffering peace संसार की समस्त वस्तुयें अनादि प्रकृति का ही रूप है,और वह...