खोई हुई वस्तु की जानकारी
Lost information
कोई भी सामान खोना/चोरी होना आज
के समय मे सामान्य बात है।
अंक विद्या में गुम हुई वस्तु के बारे में प्रश्र किया जाए तो उसका जवाब
बहुत हद तक सच साबित होता है।
जैसे:-
सर्व प्रथम आप 1 से 108 के बीच का एक अंक मन मे सोचे।
और उस अंक को 9 से भाग दें। शेष जो अंक आये तो आगे लिखे अनुसार उसका
उत्तर होगा।
शेष अंक 1 ( सूर्य का अंक है )
पूर्व में मिलने की आशा है।
शेष अंक 2 ( चंद्र का अंक है )
वस्तु किसी स्त्री के पास होने की
आशा है पर वापस नहीं मिलेगी।
शेष अंक 3 ( गुरु का अंक है )
वस्तु वापिस मिल जायेगी। मित्रों और परिवार के लोगों से पूछें।
शेष अंक 4 ( राहु का अंक है )
ढूढ़ने का प्रयास व्यर्थ है। वस्तु आप की
लापरवाही से खोई है।
शेष अंक 5 ( बुध का अंक है )
आप धैर्य रख्खें वस्तु वापस मिलने की आशा है।
शेष अंक 6 ( शुक्र का अंक है )
वस्तु आप किसी को देकर भूल गए हैं।
घर के दक्षिण पूर्व या
रसोई घर में ढूंढने की कोशिश करें।
शेष अंक 7 ( केतु का अंक है )
चिंता न करें खोई वस्तु मिल जायेगी।
शेष अंक 8 ( शनि का अंक है )
खोई वस्तु मिलने की आशा नहीं है। वस्तु को भूल
जाएँ तो अच्छा है।
शेष अंक 9 या 0 ( मंगल का अंक है )
यदि खोई वस्तु आज मिल गई तो ठीक अन्यथा मिलने
की कोई आशा नहीं है।
उदाहरण :- के लिए अगर प्रश्नकर्ता ने 83 अंक कहा है तो
83 को 9 से भाग दें
83÷9 = 2
शेष आया 2 जो चंन्द्र का अंक है।
वस्तु किसी स्त्री के पास है पर वापस प्राप्त नही होगी।
खोये सामान की जानकारी मिलेगी अथवा नहीं मिलेगी?Information will be found or will not be found on the missing luggage?
इसके लिए सभी नक्षत्रों को चार बराबर भागों में बाँट दिया गया है. एक भाग में सात नक्षत्र आते हैं. उन्हें अंध, मंद, मध्य तथा सुलोचन नाम दिया गया है. इन नक्षत्रों के अनुसार चोरी की वस्तु का दिशा ज्ञान तथा फल ज्ञान के विषय में जो जानकारी प्राप्त होती है वह एकदम सटीक होती है.
नक्षत्रों का लोचन ज्ञान ।
अंध लोचन नक्षत्र
रेवती, रोहिणी, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, विशाखा, पूर्वाषाढा, धनिष्ठा.
मंद लोचन नक्षत्र
अश्विनी, मृगशिरा, आश्लेषा, हस्त, अनुराधा, उत्तराषाढा, शतभिषा.
मध्य लोचन नक्षत्र
भरणी, आर्द्रा, मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभिजित, पूर्वाभाद्रपद.
सुलोचन नक्षत्र नक्षत्र
कृतिका, पुनर्वसु, पूर्वाफाल्गुनी, स्वाति, मूल, श्रवण, उत्तराभाद्रपद.
यदि वस्तु अंध लोचन में खोई है तो वह पूर्व दिशा में शीघ्र मिल जाती है।
यदि वस्तु मंद लोचन में गुम हुई है तो वह दक्षिण दिशा में होती है और गुम होने के 3-4 दिन बाद कष्ट से मिलती है।
यदि वस्तु मध्य लोचन में खोई है तो वह पश्चिम दिशा की ओर होती है और एक गुम होने के एक माह बाद उस वस्तु की जानकारी मिलती है. ढाई माह बाद उस वस्तु के मिलने की संभावना बनती है।
यदि वस्तु सुलोचन नक्षत्र में गुम हुई है तो वह उत्तर दिशा की ओर होती है. वस्तु की ना तो मिलती है और न ही उसकी सूचना प्राप्त होती है।
तीसरी विधि से ज्ञात करना
तिथि वार और नक्षत्र एकत्रित कर उसमें प्रहर की संख्या मिलाकर आठ से गुणा करें।
फिर उसमें सात का भाग देने पर यदि
एक शेष बचे तो खोई हुई वस्तु जमीन में गड़ी समझे,
दो बचे तो नष्ट वस्तु किसी बर्तन में रखी जाने,
तीन बचे तो पानी में समझे,
चार शेष बचे तो आकाश आदि में छिपाई हुई समझे,
पाँच शेष बचे तो नष्ट वस्तु भूसी में छिपाई जाने,
छः शेष बचे तो गोबर में छिपी जाने,
और सात शेष बचे तो नष्ट वस्तु राख में छिपाई समझें।(बृ.ज्यो.सा.१४०)
सूत्र:- तिथि+वार+नक्षत्र+प्रहर×8=प्राप्त फल÷7=शेष
गुम वस्तु की प्राप्ति हेतु दिव्य मंत्र-
जीवन में भूलना, गुमना, चले जाना, बलात ले लेना अथवा लेने के बाद कोई भी वस्तु वापस नहीं मिलना ऐसी घटनाएं स्वाभाविक रूप से घटित होती रहती है।
यदि आप का कोई भी सामान खो गया है या मिल नही रहा तो अपने पूजाघर मे
एक देशी घी का दीपक लगाकर पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें। अपनी गुम वस्तु की कामना को उच्चारण कर भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्रधारी रूप का ध्यान करें इस मंत्र का विश्वासपूर्वक जप 1008 बार करें।इससे
गुम हुई चीज या अपना फसा धन प्राप्ति होने की सम्भावना प्रबल हो जाती हैl
मंत्र :- ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।
यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।
Related Post-
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteSir 03/08/2020 ko 21:00 ke baad mera mangaldutra kahi kho gaya.plz bataye kya mujhe milega?????
ReplyDeleteAap ko mil gaya hoga south direction me within a weak
Delete13/08/2020 ko lagbhag sham ke samay Mera mobile or jaroori kagaj or I'd passbook kho Gaye hai mujhe sahi se yad nahi as rahe hai kaha choote hai please help me.
ReplyDelete2 se 6 January 2023 ke bich me mai kuch paise rakh kar bhul gyi hu plz bataye
ReplyDelete26 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद तथा 27 अप्रैल सुबह 9 बजे तक एक मंगलसूत्र गिर गया काले और पीले मोतियों के साथ था। अभी तक नहीं मिला
ReplyDeleteGuru ji, mere ghar se gehne chori ho gaye. Kripaya madad keejiye. Bahut pareshan hoon main.
ReplyDelete29.12.2023 Friday 3pm se4.30 pm ka andar Mera ek bag khogaya hai.agar kisiko Mila hai to dayapurbak ESI mobile number se call kigiye 9178265025.sambalpur bustand campus.
ReplyDeleteMira cal se Paras rakh ke bhul gaya hun mil nahin Raha kya karu
ReplyDeleteMera naam gopal samadhiya
ReplyDelete