Pages

Friday, June 16, 2017

आपका लकी मोबाइल नंबर कैसे जानें how to know Your lucky mobile number

अपनी राशि के अनुसार चुने अपना मोबाइल नम्बर

अंक ज्‍योतिष  में अंको का विशेष महत्‍व होता है। चाहे वह आपके जन्‍म की तारीख हो या फिर आपके जन्म का समय। इसी तरह से आपका मोबाइल नंबर भी अंको पर ही आधारित होता है।
अब सबसे पहले आप अपने दस नंबर के मोबाइल नंबर को जांच लीजिए। मान लीजिए आपका फोन नंबर 955455**** है। अब हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे जाने ये नंबर आपके लिए सही है या नहीं।
सबसे पहले इस मोबाइल नंबर के सभी अंको को आपस में जोड़ लीजिए। उसके बाद जो योग प्राप्‍त हो उसे तब तक आपस में जोड़ते रहिए जब तक आपको कोई इकाई का नंबर नहीं मिल जाता। दरअसल यही इकाई का नंबर ही आपकी राशि के मुताबिक आपका लकी नंबर है।
955455**** = 9+5+5+4+5+5+*+*+*+* = अब मान लीजिए इसका योग आपको 47 मिला
47 = 4+7 = 11
अब हमें मिला 11, इसे फिर से आपस में जोड़ देंगे।
11 = 1+1 = 2
इस तरह से आपका लकी नंबर 2 आपको मिल गया। अब अंक ज्‍योतिष के मुताबिक हम आपको बता रहे हैं कि आपके मोबाइल नंबर का योग कितना आना चाहिए। अगर आपकी राशि के मुताबिक ही आपके मोबाइल नंबर का योग आपको मिल जाता है तो वह नंबर आपके लिए सही है अन्‍यथा आपको नंबर बदलने की जरूरत है।

मेष – इस राशि के जातकों के लिए 4 और 7 नंबर शुभ बताया गया है।
वृषभ – इस राशि के जातकों के लिए 5 और 8 नंबर शुभ माना जाता है।
मिथुन – इस राशि के जातकों के लिए 6 और 9 नंबर शुभ बताया गया है।
कर्क – इस राशि के जातकों के लिए 8 और 9 नंबर शुभ बताया गया है।
सिंह – इस राशि के जातकों के लिए 2 और 4 नंबर शुभ बताया गया है।
कन्या – इस राशि के जातकों के लिए 5 और 8 नंबर शुभ बताया गया है।
तुला – इस राशि के जातकों के लिए 1 और 7 नंबर शुभ बताया गया है।
वृश्चिक – इस राशि के जातकों के लिए 4 और 5 नंबर शुभ बताया गया है।
धनु – इस राशि के जातकों के लिए 9 और 8 नंबर शुभ बताया गया है।
मकर – इस राशि के जातकों के लिए 4 और 9 नंबर शुभ बताया गया है।
कुंभ – इस राशि के जातकों के लिए 2 और 7 नंबर शुभ बताया गया है।
मीन – इस राशि के जातकों के लिए 6 और 8 नंबर शुभ बताया गया है।

No comments:

Post a Comment