जानें खोई हुई वस्तु के बारे में Learn about lost things
अक्सर हम अपनी कोई वस्तु कहीं रखकर भूल जाते हैं या उसे कोई चुरा लेता है, अथवा अनजाने में ही वो वस्तु कहीं खो जाती है।ऐसे में मनुष्य बहुत ही परेशान हो जाता है। और इस तरह की परेशानी से बचने के ज्योतिष में कई तरह के उपाय हैं।
खोई हुई वस्तु के सम्बन्ध में अंक-ज्योतिष की एक विधि का उल्लेख किया गया है । वस्तुतः यह विधि मूक-प्रश्न की भाँति है । इस विधि में पृच्छक से 0 से 9 अंको को 9 बार पूछकर लिखने हैं और उन अंकों के योगफल में 3 जोड़ना है । इस प्रकार जो योगफल आए उसके आधार पर निम्नलिखित विवरण से खोई हुई वस्तु की जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
संख्याओं पर आधारित इस प्रकार भविष्यकथन सुस्पष्ट एवं विशेष बिन्दु की ओर संकेत करता है ।
अंकों का फलकथन इस प्रकार है:-
अंक 3 : वस्तु रास्ते में अथवा कागजातों के बीच है ।
अंक 4 : वस्तु प्रश्नकर्ता के ही कब्जे में है, खोई नहीं है ।
अंक 5 : अपने आप मिल जाएगी । टोपी, पगड़ी अथवा सिर पर धारण करने वाली किसी वस्तु में ढूँढे ।
अंक 6 : उस स्थान पर, जहाँ जूते-चप्पल रखे जाते हैं । सम्भव है कि ताख, स्टेंड अथवा रैक में वस्तु हो ।
अंक 7 : नौकर से पूछताछ करें । घर की सफाई करने वाली नौकरानी से पूछे ।
अंक 8 : वस्तु किसी अलमारी अथवा लम्बवत् कगार पर, किसी नौकर अथवा काम करने वाले को मिलेगी ।
अंक 9 : वस्तु किसी बच्चे के पास है, जिसने कुछ कपड़ों के साथ इसे रखा है ।
अंक 10 : वस्तु वापस मिलेगी । मुख्य कक्ष में ही है ।
अंक 11 : ताल, पोखरा अथवा जलाशय के आस-पास छानबीन करें ।
अंक 12 : वस्तु खोई नहीं है, मगर मिल नहीं रही है । भूल गई है, जो कार्यस्थल, दफ्तर, किताबों अथवा कागजातों में कहीं है और सुरक्षित है ।
अंक 13 : घड़ी रखने के स्थान पर ढूँढे । शाल अथवा उत्तरीय रखने के स्थान पर भी हो सकती है ।
अंक 14 : वस्तु पगड़ी अथवा टोपी के भीतर होनी चाहिए । अगर बाहर खोई है, तो शौचालय, सीवर अथवा नाले में ढूँढना चाहिए । वस्तु का मिलना संदिग्ध है ।
अंक 15 : पति या पत्नी से पूछे, यदि उससे वस्तु का पता नहीं लगता है, तो घोड़ों के बाँधने की जगह अथवा अस्तबल में ढूँढे ।
अंक 16 : आपका रसोइया खोई वस्तु ढूँढ निकालेगा । वस्तु अवश्य मिलेगी ।
अंक 17 : किसी ताख अथवा कैबिनेट के किसी भाग पर वस्तु रखी होनी चाहिए । जहाँ कला सम्बन्धी वस्तुएँ या कीमती वस्तुएँ रखी जाती हैं ।
अंक 18 : घर ही में वह वस्तु खोई है तथा वस्त्रों के बीच में पड़ी मिलेगी ।
अंक 19 : किसी निर्जल, सूखे अथवा रेतीले रास्ते के आस-पास खोई वस्तु मिलेगी ।
अंक 20 : वस्तु खोई नहीं है, मगर भूली गई है । यह जल में मिलेगी अथवा किसी महीन कपड़े के करीब मिलेगी ।
अंक 21 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । यह किसी बक्से अथवा खाने में दो भागों में मोडकर रखी है ।
अंक 22 : वस्तु घर में किसी ताख पर रखी है तथा जल्दी ही मिल जाएगी ।
अंक 23 : वस्तु थोड़ी ही दूर है । दूसरे कमरे में तलाश करें, जहाँ कपड़े रखे जाते हैं ।
अंक 24 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । खोने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।
अंक 25 : प्रश्नकर्ता के व्यक्तिगत प्रभावों से वस्तु शीघ्र मिल जाएगी । किसी गोल एवं सफेद चीज की तलाश करें, वस्तु वहीं होगी।
अंक 26 : घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से खोई वस्तु के सम्बन्ध में पूछताछ करें ।
अंक 27 : खोई वस्तु को अस्तबल में ढूंढे तथा गाड़ीवान या कोचवान से पूछताछ करें ।
अंक 28 : वस्तु पूरी तरह खो गई है । खुद को ढूँढने की मशक्कत से अलग रखें ।
अंक 29 : वस्तु के बारे में किसी पुराने नौकर या ड्राइवर से पता चल सकता है । वस्तु वापस की जा चुकी है ।
अंक 30 : बच्चों अथवा विद्यार्थियों से पूछताछ करने पर वस्तु वापस मिलेगी । वस्तु खेल में कहीं खो गई है ।
अंक 31 : वस्तु शौचालय अथवा घर की नाली में है । यदि भाग्य अच्छा होगा, तभी वस्तु वापस मिलेगी ।
अंक 32 : वस्तु निकट के बरामदे अथवा किसी कगार पर रखी मिलेगी ।
अंक 33 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । अपने ही प्रयासों से मिलेगी । वस्तु सम्भवतः धोती या वस्त्रों में है ।
अंक 34 : वस्तु आग के पास होनी चाहिए अथवा फायर प्लेस वाले किसी मुख्य कक्ष में । वस्तु नजदीक ही है तथा शीघ्र मिल जाएगी।
अंक 35 : वस्तु जल के निकट किसी गुप्त स्थान पर है अथवा दम्पती के निजी कक्ष में भी हो सकती है ‘वाशिंग स्टेंड’ के आस-पास भी ढूँढे ।
अंक 36 : वस्तु आया अथवा बच्चों की दाई के पास है, वापस आ जाएगी ।
अंक 37 : वस्तु पूजागृह अथवा निजी कक्ष में, परिसर में ही मिल जाएगी ।
अंक 38 : उस स्थान पर जाने के बाद वस्तु मिल जाएगी, जहाँ प्रश्नकर्ता ने स्नान किया था।
अंक 39 : वस्तु गुम नहीं हुई है, परन्तु ताख के किनारे दबी पड़ी है ।
अंक 40 : वस्तु प्रश्नकर्ता की धोती अथवा अन्य परिधानों में है । पगड़ी या लंगोटी में भी होना सम्भव है ।
अंक 41 : जहाँ पर प्रश्नकर्ता के (पति/पत्नी के) जूते, चप्पल रखे जाते हों, वहाँ पर वस्तु होने की सम्भावना है ।
अंक 42 : वस्तु बावर्ची या खानसामे के घर में है अथवा जल या घड़े के पास है ।
अंक 43 : वस्तु दूर नहीं है, वस्तु को गाड़ीवान् के पंडाल या अस्तबल में ढूँढे, वस्तु वापस मिल जाएगी ।
अंक 44 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही हैं । इसे तेल के बर्तन अथवा दीपक में ढूँढे । वस्तु को शुद्ध करने की जरूरत पड़ेगी ।
अंक 45 : वस्तु एकदम ठीक-ठाक हालत में है । किसी ताख में ढूँढे ।
अंक 46 : प्रश्नकर्ता के पार्टनर ने वस्तु को सुरक्षित रख दिया है ।
अंक 47 : काम कर रहे दो नौकरों से पूछताछ करें । जो असहज दिखे, उससे ही जानकारी मिलेगी ।
अंक 48 : जहाँ पर पेयजल रखा जाता है, वस्तु वहीं पड़ी है ।
अंक 49 : वस्तु की सुन्दरता नष्ट हो चुकी है तथा यह वस्तुतः गायब हो चुकी है । यदि मिलती भी है, तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त प्राप्त होगी ।
अंक 50 : वस्तु खोई नहीं है, बल्कि किसी बक्से में है । प्रश्नकर्ता के पास ही है ।
अंक 51 : वस्तु नहाने के स्थान, हमाम या स्नानगृह से मिल जाएगी ।
अंक 52 : खोई वस्तु के सम्बन्ध में अपने पार्टनर या गृहस्वामी से पूछताछ करें । इसके सम्बन्धी से मदद मिल सकती है । यह दूसरे हाथ में जा चुकी है ।
अंक 53 : वस्तु नौकर के कब्जे में है । वह उसे वापस लाएगा ।
अंक 54 : वस्तु परिवार के ही किसी व्यक्ति के पास है । बच्चों के कमरे में देखें ।
अंक 55 : वस्तु उस स्थान पर है, जहाँ बरसात का पानी बहने के लिए नाली बनी हो अथवा जहाँ पानी हो ।
अंक 56 : वस्तु निकट ही है । जहाँ पर प्रश्नकर्ता अन्तिम बार ठहरा था, वहाँ से सूचना प्राप्त करें, तो वस्तु मिल जाएगी ।
अंक 57 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । सैंडल बैग, हिप पॉकेट अथवा जहाँ खेल का सामान रखा जाता है, वहाँ हो सकती है ।
अंक 4 : वस्तु प्रश्नकर्ता के ही कब्जे में है, खोई नहीं है ।
अंक 5 : अपने आप मिल जाएगी । टोपी, पगड़ी अथवा सिर पर धारण करने वाली किसी वस्तु में ढूँढे ।
अंक 6 : उस स्थान पर, जहाँ जूते-चप्पल रखे जाते हैं । सम्भव है कि ताख, स्टेंड अथवा रैक में वस्तु हो ।
अंक 7 : नौकर से पूछताछ करें । घर की सफाई करने वाली नौकरानी से पूछे ।
अंक 8 : वस्तु किसी अलमारी अथवा लम्बवत् कगार पर, किसी नौकर अथवा काम करने वाले को मिलेगी ।
अंक 9 : वस्तु किसी बच्चे के पास है, जिसने कुछ कपड़ों के साथ इसे रखा है ।
अंक 10 : वस्तु वापस मिलेगी । मुख्य कक्ष में ही है ।
अंक 11 : ताल, पोखरा अथवा जलाशय के आस-पास छानबीन करें ।
अंक 12 : वस्तु खोई नहीं है, मगर मिल नहीं रही है । भूल गई है, जो कार्यस्थल, दफ्तर, किताबों अथवा कागजातों में कहीं है और सुरक्षित है ।
अंक 13 : घड़ी रखने के स्थान पर ढूँढे । शाल अथवा उत्तरीय रखने के स्थान पर भी हो सकती है ।
अंक 14 : वस्तु पगड़ी अथवा टोपी के भीतर होनी चाहिए । अगर बाहर खोई है, तो शौचालय, सीवर अथवा नाले में ढूँढना चाहिए । वस्तु का मिलना संदिग्ध है ।
अंक 15 : पति या पत्नी से पूछे, यदि उससे वस्तु का पता नहीं लगता है, तो घोड़ों के बाँधने की जगह अथवा अस्तबल में ढूँढे ।
अंक 16 : आपका रसोइया खोई वस्तु ढूँढ निकालेगा । वस्तु अवश्य मिलेगी ।
अंक 17 : किसी ताख अथवा कैबिनेट के किसी भाग पर वस्तु रखी होनी चाहिए । जहाँ कला सम्बन्धी वस्तुएँ या कीमती वस्तुएँ रखी जाती हैं ।
अंक 18 : घर ही में वह वस्तु खोई है तथा वस्त्रों के बीच में पड़ी मिलेगी ।
अंक 19 : किसी निर्जल, सूखे अथवा रेतीले रास्ते के आस-पास खोई वस्तु मिलेगी ।
अंक 20 : वस्तु खोई नहीं है, मगर भूली गई है । यह जल में मिलेगी अथवा किसी महीन कपड़े के करीब मिलेगी ।
अंक 21 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । यह किसी बक्से अथवा खाने में दो भागों में मोडकर रखी है ।
अंक 22 : वस्तु घर में किसी ताख पर रखी है तथा जल्दी ही मिल जाएगी ।
अंक 23 : वस्तु थोड़ी ही दूर है । दूसरे कमरे में तलाश करें, जहाँ कपड़े रखे जाते हैं ।
अंक 24 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । खोने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।
अंक 25 : प्रश्नकर्ता के व्यक्तिगत प्रभावों से वस्तु शीघ्र मिल जाएगी । किसी गोल एवं सफेद चीज की तलाश करें, वस्तु वहीं होगी।
अंक 26 : घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से खोई वस्तु के सम्बन्ध में पूछताछ करें ।
अंक 27 : खोई वस्तु को अस्तबल में ढूंढे तथा गाड़ीवान या कोचवान से पूछताछ करें ।
अंक 28 : वस्तु पूरी तरह खो गई है । खुद को ढूँढने की मशक्कत से अलग रखें ।
अंक 29 : वस्तु के बारे में किसी पुराने नौकर या ड्राइवर से पता चल सकता है । वस्तु वापस की जा चुकी है ।
अंक 30 : बच्चों अथवा विद्यार्थियों से पूछताछ करने पर वस्तु वापस मिलेगी । वस्तु खेल में कहीं खो गई है ।
अंक 31 : वस्तु शौचालय अथवा घर की नाली में है । यदि भाग्य अच्छा होगा, तभी वस्तु वापस मिलेगी ।
अंक 32 : वस्तु निकट के बरामदे अथवा किसी कगार पर रखी मिलेगी ।
अंक 33 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । अपने ही प्रयासों से मिलेगी । वस्तु सम्भवतः धोती या वस्त्रों में है ।
अंक 34 : वस्तु आग के पास होनी चाहिए अथवा फायर प्लेस वाले किसी मुख्य कक्ष में । वस्तु नजदीक ही है तथा शीघ्र मिल जाएगी।
अंक 35 : वस्तु जल के निकट किसी गुप्त स्थान पर है अथवा दम्पती के निजी कक्ष में भी हो सकती है ‘वाशिंग स्टेंड’ के आस-पास भी ढूँढे ।
अंक 36 : वस्तु आया अथवा बच्चों की दाई के पास है, वापस आ जाएगी ।
अंक 37 : वस्तु पूजागृह अथवा निजी कक्ष में, परिसर में ही मिल जाएगी ।
अंक 38 : उस स्थान पर जाने के बाद वस्तु मिल जाएगी, जहाँ प्रश्नकर्ता ने स्नान किया था।
अंक 39 : वस्तु गुम नहीं हुई है, परन्तु ताख के किनारे दबी पड़ी है ।
अंक 40 : वस्तु प्रश्नकर्ता की धोती अथवा अन्य परिधानों में है । पगड़ी या लंगोटी में भी होना सम्भव है ।
अंक 41 : जहाँ पर प्रश्नकर्ता के (पति/पत्नी के) जूते, चप्पल रखे जाते हों, वहाँ पर वस्तु होने की सम्भावना है ।
अंक 42 : वस्तु बावर्ची या खानसामे के घर में है अथवा जल या घड़े के पास है ।
अंक 43 : वस्तु दूर नहीं है, वस्तु को गाड़ीवान् के पंडाल या अस्तबल में ढूँढे, वस्तु वापस मिल जाएगी ।
अंक 44 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही हैं । इसे तेल के बर्तन अथवा दीपक में ढूँढे । वस्तु को शुद्ध करने की जरूरत पड़ेगी ।
अंक 45 : वस्तु एकदम ठीक-ठाक हालत में है । किसी ताख में ढूँढे ।
अंक 46 : प्रश्नकर्ता के पार्टनर ने वस्तु को सुरक्षित रख दिया है ।
अंक 47 : काम कर रहे दो नौकरों से पूछताछ करें । जो असहज दिखे, उससे ही जानकारी मिलेगी ।
अंक 48 : जहाँ पर पेयजल रखा जाता है, वस्तु वहीं पड़ी है ।
अंक 49 : वस्तु की सुन्दरता नष्ट हो चुकी है तथा यह वस्तुतः गायब हो चुकी है । यदि मिलती भी है, तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त प्राप्त होगी ।
अंक 50 : वस्तु खोई नहीं है, बल्कि किसी बक्से में है । प्रश्नकर्ता के पास ही है ।
अंक 51 : वस्तु नहाने के स्थान, हमाम या स्नानगृह से मिल जाएगी ।
अंक 52 : खोई वस्तु के सम्बन्ध में अपने पार्टनर या गृहस्वामी से पूछताछ करें । इसके सम्बन्धी से मदद मिल सकती है । यह दूसरे हाथ में जा चुकी है ।
अंक 53 : वस्तु नौकर के कब्जे में है । वह उसे वापस लाएगा ।
अंक 54 : वस्तु परिवार के ही किसी व्यक्ति के पास है । बच्चों के कमरे में देखें ।
अंक 55 : वस्तु उस स्थान पर है, जहाँ बरसात का पानी बहने के लिए नाली बनी हो अथवा जहाँ पानी हो ।
अंक 56 : वस्तु निकट ही है । जहाँ पर प्रश्नकर्ता अन्तिम बार ठहरा था, वहाँ से सूचना प्राप्त करें, तो वस्तु मिल जाएगी ।
अंक 57 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है । सैंडल बैग, हिप पॉकेट अथवा जहाँ खेल का सामान रखा जाता है, वहाँ हो सकती है ।
अंक 58 : वस्तु दो व्यक्तियों के हाथ में है, अतः मुश्किल से मिलेगी । वस्तु का इस्तेमाल कर लिया गया है ।
अंक 59 : किसी वृद्ध नौकर ने वस्तु को रखा है । यह रोटी अथवा केक या आटे में मिलेगी ।
अंक 59 : किसी वृद्ध नौकर ने वस्तु को रखा है । यह रोटी अथवा केक या आटे में मिलेगी ।
अंक 60 : ऐसा प्रतीत होता है कि वस्तु इस तरह गायब हुई है कि मिलना मुश्किल है ।
अंक 61 : वस्तु घर के निचले हिस्से में मौजूद, जूते, चप्पलों के नीचे होने की सम्भावना है ।
अंक 62 : ढूँढना छोड़ दें, वस्तु मिलेगी नहीं ।
अंक 63 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास ही है तथा वह किसी पुराने एवं अँधेरे स्थान पर अथवा पुराने सामानों के बीच है ।
अंक 64 : वस्तु प्रश्नकर्ता के ही कब्जे में है । यह कहीं गुम हो गई है तथा भूल गई है । उचित समय पर मिल जाएगी । घर के अँधेरे कोनों तथा ऊँचे स्थानों पर तलाश करें ।
अंक 65 : वस्तु प्रश्नकर्ता के कब्जे से बाहर जा चुकी है तथा यह किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ही मिलेगी ।
अंक 66 : वस्तु दो नौकरों के षड्यंत्र के द्वारा गायब हुई है, मिलना मुश्किल है । अपंग व्यक्ति से पूछताछ करें ।
अंक 67 : वस्तु का पता किसी युवा अथवा बच्चे द्वारा चलेगा ।
अंक 68 : वस्तु घर की छत पर है । नौकर उसे तलाशेगा ।
अंक 69 : वस्तु बहुत दूर उस स्थान पर है, जहाँ प्रश्नकर्ता अन्तिम बार रुका था । किसी रिश्तेदार के प्रवेश द्वार के पास ।
अंक 70 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास, वहाँ है जहाँ पानी रखा जाता है ।
अंक 71 : वस्तु खोई नहीं है, बल्कि प्रश्नकर्ता के कब्जे में है । जल्दी ही नजर आ जाएगी ।
अंक 64 : वस्तु प्रश्नकर्ता के ही कब्जे में है । यह कहीं गुम हो गई है तथा भूल गई है । उचित समय पर मिल जाएगी । घर के अँधेरे कोनों तथा ऊँचे स्थानों पर तलाश करें ।
अंक 65 : वस्तु प्रश्नकर्ता के कब्जे से बाहर जा चुकी है तथा यह किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ही मिलेगी ।
अंक 66 : वस्तु दो नौकरों के षड्यंत्र के द्वारा गायब हुई है, मिलना मुश्किल है । अपंग व्यक्ति से पूछताछ करें ।
अंक 67 : वस्तु का पता किसी युवा अथवा बच्चे द्वारा चलेगा ।
अंक 68 : वस्तु घर की छत पर है । नौकर उसे तलाशेगा ।
अंक 69 : वस्तु बहुत दूर उस स्थान पर है, जहाँ प्रश्नकर्ता अन्तिम बार रुका था । किसी रिश्तेदार के प्रवेश द्वार के पास ।
अंक 70 : वस्तु प्रश्नकर्ता के पास, वहाँ है जहाँ पानी रखा जाता है ।
अंक 71 : वस्तु खोई नहीं है, बल्कि प्रश्नकर्ता के कब्जे में है । जल्दी ही नजर आ जाएगी ।
अंक 72 : प्रश्नकर्ता के ही कब्जे में किसी घड़े अथवा जलपात्र के पास वस्तु मौजूद है ।
अंक 73 : विभागीय जाँच द्वारा वस्तु की प्राप्ति होगी ।
अंक 74 : विश्वासपात्र नौकर वस्तु ले आएगा ।
अंक 75 : वस्तु युवकों के हाथों में पड़ गई है । वह मिलेगी, परन्तु विकृत दशा में अथवा मूल्यहीन होकर ।
अंक 76 : वस्तु घर में ही है, जहाँ अनाज अथवा रोटी रखी जाती है ।
अंक 77 : वस्तु थोड़ी दूरी पर ही स्थित हैं । एक नौकर उसे ढूँढ कर लाएगा ।
अंक 78 : किसी अनजान जगह में वस्तु है तथा बड़ी मुश्किल में है ।
अंक 79 : वस्तु आपके स्थान में है । वस्तु किसी लोहे या स्टील के सामान के निकट मिलेगी ।
अंक 80 : वस्तु प्रश्नकर्ता के कब्जे में दो हिस्से वाली किसी वस्तु बक्से अथवा किसी केस में है ।
अंक 81 : कपड़ों के बीच ढूँढे । यदि वह मिल जाए, तो वस्तुतः आप भाग्यशाली हैं ।
अंक 82 : चौके अथवा रसोई के स्थान में खानसामे से पूछताछ करें ।
अंक 83 : वस्तु युवा लड़की ढूँढेगी । यह तालाब अथवा पोखरे के किनारे है ।
अंक 84 : वस्तु घर में ही है । यह बॉक्स अथवा खाने में है ।
अंक 73 : विभागीय जाँच द्वारा वस्तु की प्राप्ति होगी ।
अंक 74 : विश्वासपात्र नौकर वस्तु ले आएगा ।
अंक 75 : वस्तु युवकों के हाथों में पड़ गई है । वह मिलेगी, परन्तु विकृत दशा में अथवा मूल्यहीन होकर ।
अंक 76 : वस्तु घर में ही है, जहाँ अनाज अथवा रोटी रखी जाती है ।
अंक 77 : वस्तु थोड़ी दूरी पर ही स्थित हैं । एक नौकर उसे ढूँढ कर लाएगा ।
अंक 78 : किसी अनजान जगह में वस्तु है तथा बड़ी मुश्किल में है ।
अंक 79 : वस्तु आपके स्थान में है । वस्तु किसी लोहे या स्टील के सामान के निकट मिलेगी ।
अंक 80 : वस्तु प्रश्नकर्ता के कब्जे में दो हिस्से वाली किसी वस्तु बक्से अथवा किसी केस में है ।
अंक 81 : कपड़ों के बीच ढूँढे । यदि वह मिल जाए, तो वस्तुतः आप भाग्यशाली हैं ।
अंक 82 : चौके अथवा रसोई के स्थान में खानसामे से पूछताछ करें ।
अंक 83 : वस्तु युवा लड़की ढूँढेगी । यह तालाब अथवा पोखरे के किनारे है ।
अंक 84 : वस्तु घर में ही है । यह बॉक्स अथवा खाने में है ।
साभार
Related topics-
No comments:
Post a Comment