Pages

Tuesday, November 12, 2013

काल(समय)की परिभाषा Definition of time (time)

दिनमान को पांच से विभाजित करने पर पहला भाग- प्रातः काल
दूसरा भाग-संगव काल या पूर्वान्ह काल
तीसरा भाग-मध्यान्ह काल
चौथा भाग- अपराह्न काल
और पाचवां भाग-सायं काल कहलाता है।
इसकी गणना सूर्योदय से शुरू होती है।
दिनमान के पन्द्रह भाग करने पर आठवां भाग अभिजित मुहूर्त और दशवाँ भाग विजय मुहूर्त के नाम से जाना जाता है।

4 comments:

  1. संगव काल यानी पूर्वाह्न काल कब से कब तक होता है ?

    ReplyDelete
  2. महाेदय रात्रि के पाँच काल काैन हाेते हैं जानकारी दीजियेगा

    ReplyDelete
  3. Guruji रोहिन मुहूर्त दिनमान का ९ भाग है,इसका महत्व कितना है श्राद्ध में और कारण

    ReplyDelete