Vedic Vidha एक वैदिक परंपरागत, सनातन धर्म, संस्कृति, और कर्मकाण्ड के बारे मे उपयुक्त एवं प्रामाणिक जानकारी हेतु|
अपने प्रश्न Ask Your Question Here ऑप्शन से पूछें
यदि Blog कंटेंट को आप कही पर Copy Paste करते हैं या तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करते हैं तो आप पर CYBER LAW के तहत कार्यवाही की जाएगी
Pages
▼
Tuesday, September 2, 2025
चन्द्रग्रहण 2025 lunar eclipse 2025
भारत में दृश्य खग्रास चन्द्रग्रहण
सितम्बर 2025 में होने वाले चन्द्रग्रहण का विवरण
दिनांक 07 सितंबर 2025 भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा रविवार को भारतीय समयानुसार रात्रि 09 बजकर 57 मिनट से देर रात 01 बजकर 27 मिनट तक होने वाला खग्रास चन्द्रग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। भारत के सभी शहरों व गांवों से इसका प्रारम्भ, मध्य तथा मोक्ष स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा।
यह दक्षिण-पश्चिम की ओर से ग्रसित होकर उत्तर- पूर्व की ओर मोक्ष को प्राप्त होगा।
इस ग्रहण को भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, तुर्की, इजरायल, सऊदी अरब समेत पूरा मिडिल ईस्ट,
जिंबाम्बे, अंगोला, अल्जीरिया, मिश्र, सूडान समेत पूरा अफ्रीकी प्रायद्वीप,
यूक्रेन, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, ब्रिटेन, ग्रीस, नार्वे, स्वीडन समेत पूरा यूरोप,
रूस, कजाकिस्तान, कोरिया, थाईलैंड, जापान, म्यांमार, बैंकॉक, मलेशिया, फिलिपींस, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, चीन आदि पूर्वी देशों से (केवल उत्तरी व दक्षिण अमेरिका छोड़कर) अन्य सभी देशों से देखा जा सकेगा।
सूतक - खग्रास चन्द्रग्रहण का सूतक दिन में 12 बजकर 57 मिनट से प्रारम्भ हो जाएगा। सूतक में बाल, वृद्ध, रोगी वह आसक्तजनों को छोड़कर अन्य किसी को भोजन शयनादि नहीं करना चाहिए।
यह ग्रहण पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और कुम्भ राशि में हो रहा है अतः इनमें जन्म लेने वाले जातकों पर भारी अर्थात् कष्टकारी होता है।
इसके लिए यथाशक्ति दान पुण्य करना शुभ रहता है।
अतः ग्रहण स्पर्श के समय स्नान मध्य में हवन और पूजन तथा ग्रहण मोक्ष के समय श्रद्धा से अन्न,वस्त्र, धन आदि का दान और ग्रहण सर्वमुक्त होने पर पुनः स्नान करना चाहिए।
विशेष - ग्रहण के दिन रात्रि में स्नान- दानादि का निषेध नहीं होता है-
No comments:
Post a Comment