Pages

Tuesday, May 6, 2025

सूप soop

 सूप soop 

सूप खरीदने के समय ध्यान रखने वाली बात 


सूप या शूर्प बांस/सींक आदि से बना हुआ अनाज फटकने का एक पात्र/औजार । 

इसकी सहायता से अनाज से कूड़ा-करकट या अनाज की भूसी आदि निकाली/अलग की जाती है। 

यह एक आयताकार हस्तनिर्मित पात्र है जिसके दोनों ओर के किनारे ऊपर उठे हुए होते हैं और पीछे के उठे हुए भाग से जोड़कर बाँधे रहते हैं। इसके आगे कोई किनारा नहीं होता।

इसको चलाने का एक क्रम होता है जो अभ्यास से आता है।इसको चलाने वाला व्यक्ति इसको एक प्रकार से घुमाते हुए चलाता है जिससे अनाज/दाल आदि में अनावश्यक चीजों को बाहर निकाल सकते हैं।

इसका धार्मिक कार्यक्रमों में भी बड़ा महत्व है, इसलिए इसको लेते समय कुछ चीजें विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए यथा:- 





Releted topic:- जीवन पथ कार्य व्यवसाय life path work business

No comments:

Post a Comment