हृदयस्पर्शी प्रेरणा
Heart touching inspiration
कहीं प्यार तो कहीं टकराव मिलेगा ।
कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो,
कहीं आत्मीयता का भी अभाव मिलेगा ।।
कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो,
कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा ।
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआऐं तो,
कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा ।।
कहीं बनेंगे पराए रिश्तें भी अपने तो
कहीं अपनों से ही खिंचाव मिलेगा ।
कहीं होगी खुशामदें चेहरे पर तो,
कहीं पीठ पे बुराइयों का घाव मिलेगा।।
तू चलाचल राही "अज्ञात" अपने कर्मपथ पर,
जैसा तेरा भाव वैसा ही प्रभाव मिलेगा।
रख स्वभाव में शुद्धता का स्पर्श तू "अकिंचन",
अवश्य तुझे जिंदगी का पड़ाव मिलेगा ।।
Related topics-
●जीवन का मुख्य रहस्य The main secret of life
● एक प्रेरक बोध कथा A motivational perception story
● स्वामी विवेकानंद की कुछ सफलतादायक बातें Some of Swami Vivekananda's Successful Things
● मन और विचारों का आध्यात्मिक प्रभाव Spiritual effects of mind and thoughts
No comments:
Post a Comment