Pages

Sunday, June 23, 2019

अद्भुत जादुई जड़ Amazing magical root

      अद्भुत जादुई जड़ Amazing magical root


जीवन में धन व समृद्धि की कामना-पूर्त्ति के लिये यह एक अति उत्तम और सरल प्रयोग है ।

रविवार के दिन प्रयोग करने से यह और भी अधिक प्रभावशाली सिद्ध होता है,अगर रवि पुष्य योग आदि हो तो सोने पे सुहागा।

इसके लिये हमें चाहिये –
सिद्ध किया हुआ दालचीनी का एक टुकडा
छोटा पीला कपडा
पूजा के लिये धूप-दीप आदि 

विधि –
सिद्ध दालचीनी के  टुकड़े और पीले कपड़े को देवी माँ के सामने रखें ।

माँ का संक्षिप्त पूजन कर उनके सामने धूप-दीप जलायें ।

माँ से प्रार्थना करें कि हमे सभी ऋण और शापों से मुक्त करें असीम धन-धान्य व समृद्धि प्रदान  करें ।

दालचीनी के टुकडे को दायें हाथ में लेकर मुट्ठी बंद करें और इसे अपने हृदय चक्र पर रखें । 

अब इस मन्त्र“ॐ धनाय नमो नम:” का 108 बार जाप करें । 

इसके बाद, अपने दायें हाथ को अपने मुंह के सामने लायें, मुट्ठी खोलें और इस पर धीरे से फूंकें ।

दालचीनी के इस टुकड़े को पीले कपड़े में लपेटें ।

आपकी “अद्भुत जादुई जड़” ( Amazing magical root) तैयार है ।

इस जादुई जड़ी को अपने पास या पूजाघर में रखें, आप देखेंगे कि आपकी  मनोकामनाऐं कैसे पूरी होती हैं।

Related topics-

● जीवन मे उन्नति हेतु कुछ उपाय Some Tips for Advancing Life

● शत्रुओं को परास्त करने / नष्ट करने के उपाय Measures to defeat / destroy enemies

● बुद्धि, ज्ञान और पद प्राप्ति हेतु उपाय buddhi, gyaan aur pad praapti ke lie upaay

No comments:

Post a Comment