Pages

Thursday, July 26, 2018

27 जुलाई 2018 गुरु पूर्णिमा को पूर्ण चन्द्र ग्रहण

27 जुलाई 2018
गुरु पूर्णिमा को पूर्ण चन्द्र ग्रहण
गुरु पूर्णिमा को पूर्ण चन्द्र ग्रहण लग रहा है जो पूरे देश मे दिखाई देगा।इसके अतिरिक्त इस ग्रहण को अन्टार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस के दूरस्थ उत्तरीभाग को छोड़ कर अफ्रीका, यूरोप,एशिया, दक्षिण अमेरिका के मध्य और पूर्वी भाग से देखा जा सकेगा।
भारतीय मानक समयानुसार चन्द्र ग्रहण का स्पर्श अथवा प्रारम्भ रात में 11:54 मिनट पर होगा।ग्रहण का मध्य समय 01:52मिनट पर रहेगा तथा रात 03:49 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा।रात 01:00 बजे से लेकर रात 02:43 मिनट तक यह खग्रास की अवस्था में रहेगा जिसमें पूरा चन्द्रमा ढँका रहेगा।
यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा एवं श्रवण नक्षत्र पर होगा।तथा इसका सूतक काल 02:54मिनट दोपहर से प्रारम्भ हो जाएगा।
वृष, मिथुन, कर्क, तुला,धनु,मकर,कुम्भ राशि वालों को यह ग्रहण चिन्ता या नुकसान दायक रहेगा।
तथा मेष,सिंह,वृश्चिक, और मीन राशि वालों को यह ग्रहण शुभ फल दायक होगा।
Related Posts-
27 जुलाई 2018 गुरु पूर्णिमा पर चन्द्र ग्रहण lunar eclipse

No comments:

Post a Comment