Pages

Monday, June 12, 2017

जानिए कौन सा अनाज भगवान शिव को चढ़ाने से क्या फल मिलता है? Know what is the result of donating the grain to Lord Shiva?

वैसे तो धान्यों मे अक्षत लगभग सभी देवी-देवताओं के पूजन मे प्रयोग किया जाता है, किन्तु भगवान शिव के पूजन मे विशेष रूप से सप्तधान्यादि चढ़ाये जाते हैं।शिवपुराण के अनुसार जानिए कौन सा अनाज भगवान शिव को चढ़ाने से क्या फल मिलता है:
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।
3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।
4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरीत कर देना चाहिए।
5.सप्तधान्य चढाने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।
Related Topics-

● रुद्राष्टाध्यायी के पाठ का क्रम और महत्व Rudrhatadhyayi's Text and Significance

● दुर्भाग्य दूर करने हेतु क्षिप्रप्रसाद गणपति Kshipraprasad Ganpati to remove misfortune

● मनोकामना की पूर्ति हेतु शिव को विविध प्रकार की धारा चढ़ाये Offer various types of streams to Shiva for fulfillment of desire

● शिव और शंकर Shiva and Shankar

No comments:

Post a Comment