Pages

Friday, July 22, 2016

शिव और शंकर Shiva and Shankar

बहुत से लोग शिव और शंकर को एक ही मानते है, परन्तु वास्तव में इन दोनों में भिन्नता है । आप देखते है कि दोनों की प्रतिमाएं भी अलग-अलग आकार वाली होती है । शिव की प्रतिमा अण्डाकार अथवा अंगुष्ठाकार होती है जबकि महादेव शंकर की प्रतिमा शारारिक आकार वाली होती है ।

महादेव शंकर

1. यह ब्रह्मा और विष्णु की तरह सूक्ष्म शरीरधारी है । इन्हें महादेव कहा जाता है परन्तु इन्हें ‘परमात्मा’ नहीं कहा जा सकता ।

2. यह ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की रथ सूक्ष्म लोक में, शंकरपुरी में वास करते है ।

3. ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की तरह यह भी परमात्मा शिव की रचना है ।

4. यह केवल महाविनाश का कार्य करते है, स्थापना और पालना के कर्तव्य इनके कर्तव्य नहीं है ।

परमपिता परमात्मा शिव

1. यह चेतन ज्योति-बिन्दु है और इनका अपना कोई स्थूल या सूक्ष्म शरीर नहीं है, यह परमात्मा है ।

2. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के लोक, अर्थात सूक्ष्म देव लोक से भी परे ‘ब्रह्मलोक’ (मुक्तिधाम) में वास करते है ।

3. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के भी रचियता अर्थात ‘त्रिमूर्ति’ है ।

4. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर द्वारा महाविनाश और विष्णु द्वारा विश्व का पालन कराके विश्व का कल्याण करते है ।
Related topics-

● ईश्वर the Creation

● विचार notion

● चित्त या मानसिक अवस्था के रूप Form of mental or mental condition

● कष्ट शान्ति के लिये मन्त्र सिद्धान्त Mantra theory for suffering peace

● भगवान शिव को कौन सा पुष्प चढ़ाएं? Which flower to Lord Shiva?

No comments:

Post a Comment