Pages

Wednesday, February 15, 2017

दुर्गा सप्तशती के सात सौ प्रयोग Seven hundred experiments of Durga Saptashati

नवरात्र के दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए साधक विभिन्न प्रकार के पूजन करते हैं जिनसे माता प्रसन्न होकर उन्हें अद्भुत शक्तियां प्रदान करती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ विधि विधान से किया जाए तो माता बहुत प्रसन्न होती हैं।
शप्तशती अर्थात सात सौ,
आइये जानते हैं कि कौन-कौन से कितने प्रयोग किये जा सकते हैं।
Let us know which of the many experiments can be done.

दुर्गा सप्तशती में (700) सात सौ प्रयोग है जो इस प्रकार
है:- मारण के 90, मोहन के 90, उच्चाटन के दो सौ(200), स्तंभन के दो सौ(200), विद्वेषण के साठ(60) और वशीकरण के साठ(60)। इसी कारण इसे
सप्तशती कहा जाता है।

Related topics-
● नवरात्र Navratra

No comments:

Post a Comment