Pages

Monday, July 3, 2023

जीवन के दो कीमती रत्न समय और धैर्य Time and patience are the two precious gems of life

 जीवन के दो कीमती रत्न समय और धैर्य
Time and patience are the two precious gems of life.




कुछ समय पहले की बात है।एक साधु रोज घाट के किनारे बैठकर जोर जोर से कहा करता था "जो चाहोगे सो पाओगे, जो चाहोगे सो पाओगे।" बहुत सारे व्यक्ति वहाँ से निकलते थे पर कोई भी उसकी बात पर ध्यान नही देता था और सब उसे एक पागल आदमी समझते थे। एक दिन एक युवक वहाँ से गुजरा और उसने उस साधु की आवाज सुनी, "जो चाहोगे सो पाओगे, जो चाहोगे सो पाओगे" और आवाज सुनते ही उसके पास चला गया।


उसने साधु से पूछा - महाराज आप बोल रहे हैं कि ‘जो चाहोगे सो पाओगे’ तो क्या आप मुझे वो दे सकते हो जो मैं चाहता हूँ ?

साधु उसकी बात को सुनकर बोला - हाँ बेटा तुम जो कुछ भी चाहते हो मैं उसे जरुर दूँगा, बस तुम्हे मेरी बात माननी होगी।किन्तु पहले यह तो बताओ कि तुम्हे आखिर चाहिये क्या ?


युवक बोला - मेरी एक ही ख्वाहिश है मैं हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूँ।

साधू बोला - कोई बात नहीँ मैँ तुम्हे एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने भी हीरे मोती बनाना चाहोगे बना पाओगे ! और ऐसा कहते हुए साधु ने अपना हाथ आदमी की हथेली पर रखते हुए कहा - पुत्र, मैं तुम्हे दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूँ,लोग इसे "समय" कहते हैं, इसे तेजी से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कभी मत गंवाना, तुम इससे जितने चाहो उतने हीरे बना सकते हो"।


युवक अभी कुछ सोच ही रहा था कि साधु उसका दूसरी हथेली पकड़ते हुए बोला - पुत्र, इसे पकड़ो, यह दुनिया का सबसे कीमती मोती है, लोग इसे "धैर्य" कहते हैं, जब कभी समय देने के बावजूद परिणाम ना मिलें तो इस कीमती मोती को धारण कर लेना, याद रखना जिसके पास यह मोती है, वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है।


युवक गंभीरतापूर्वक साधु की बातों पर विचार करता है और निश्चय करता है कि आज से वह कभी अपना समय बर्बाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम लेगा और ऐसा सोचकर वह हीरों के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहाँ काम शुरू करता है और अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर एक दिन खुद भी हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनता है।


अतः 'समय और धैर्य' वह दो हीरे-मोती हैं जिनके बल पर हम बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।सबसे आवश्यक यह है कि हम अपने बहुमूल्य समय को व्यर्थ न जाने दें और अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए धैर्य से काम लें।

Related topics-जीवन मे उन्नति हेतु कुछ उपाय Some Tips for Advancing Life

No comments:

Post a Comment