Pages

Wednesday, July 13, 2016

एसिडिटी एव पाचन की समस्या दूर करने का मन्त्र Mantra to remove acidity and digestive problems

एसिडिटी एव पाचन की समस्या दूर करने का मन्त्र

भाग दौड़ भरे जीवन में हम अक्सर अपनी अनदेखी कर देते हैं असमय खानपान आदि  कुछ समस्याएं हमे धीरे धीरे रोगी बनाती जाती हैं उन्ही समस्याओं में से एक एसिडिटी एव पाचन की समस्या है।
अतः मै आपको एक अनुभूत मंत्र बता रहा हूँ जो इस समस्या को धीरे धीरे जड़ से ख़त्म कर देगा आपको प्रतिदिन भोजन करने के बाद पेट पर हाथ घुमाते हुए इस मंत्र का 5 से 7 बार जप करना है -

 अगस्तम कुम्भ करणं च शनि च बडबानल आहार पाचनार्थाय स्मरेत् भीम् च पंचकम्.।।

No comments:

Post a Comment