Pages

Tuesday, February 9, 2016

क्या करे धन और समृद्धि के लिए? What to do for wealth and prosperity

कभी- कभी हम अत्यधिक परेशान रहते हैं आय से अधिक खर्च के कारण या कभी-कभी पर्याप्त आय होने पर भी पैसे की कमी महसूस होती रहती है।इन समस्याओं के निवारण के कुछ आसान उपाय-
- वर्ष में कम से कम दो-बार हवन करें:
- घर में अधिक कबाड़ एकत्रित ना होने दें।
- शाम के समय एक बार पूरे घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
- सुबह-शाम सामुहिक आरती करें।
- महीने में एक या दो बार उपवास करें।
- घर में हमेशा चन्दन और कपूर की खुशबु का प्रयोग करें।
- जो व्यक्ति श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं वे रात्रि में सत्ताइस हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें, तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होती है।
- किसी शुक्रवार के दिन रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक सौ आठ बार ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।

जब आप हो परेशान पैसों की कमी से:-
अगर आप के घर में आमदनी अच्छी होने के बावजुद भी हमेशा धन की कमी बनी रहती हो तो इन उपायों से आपके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करने लगेगी।
- घर के उत्तर पूर्व में शीशे की बोतल में जल भरकर रखने से तथा इस जल का सेवन एक दिन पश्चात करने से घर वालों का स्वास्थ्य सही रहता है।
- सुबह एवं शाम सम्पूर्ण घर में कपूर का धुंआ लगाने से वास्तु दोषों में कमी आती है।
- भवन का मध्य भाग खुला रखने से परिवार में सभी सदस्य मेल जोल से रहते हैं।
- धन लाभ के लिये चारदीवारी की दक्षिणी एवं पश्चिमी दीवार उत्तर एवं पूर्व से ऊंची एवं मजबूत रखें।
- घर के उत्तर में द्वार व खिड़कियाँ रखना से धनागमन होता है।
- भूखण्ड के उत्तर पूर्व में अण्डरग्राउण्ड पानी का टैंक रखने से स्थिर व्यवसाय एवं लक्ष्मी का वास होता है।
- उत्तर पूर्व के अण्डरग्राउण्ड टैंक से रोजाना पानी निकाल कर पेड़ पौधे सीचने से धन वृद्धि होती है।
- भवन के उत्तर पूर्व का फर्श सबसे नीचा होना चाहिए तथा दक्षिण पश्चिम का फर्श सबसे ऊंचा रखने से आय अधिक, व्यय कम रहता है। भूखण्ड के उत्तर में चमेली के तेल का दीपक जलाने से धन लाभ होता है।
- भवन के मुख्यद्वार को सबसे बड़ा रखना चाहिए यह सबसे सुंदर भी होना चाहिए